यरूशलम: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह 6 मार्च को अपना पद छोड़ देंगे। एक बयान में, इजरायल सैन्य प्रमुख ने कहा कि वह "7 अक्टूबर को आईडीएफ की नाकामी के लिए अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करने के बाद इस्तीफा दे रहे हैं।'
6 मार्च तक पूरी करेंगे जांच
जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि 6 मार्च तक वह 7 अक्टूबर 2023 के हमास हमले की जांच पूरी कर लेंगे। इसके साथ ही इजराइल की सेना को आने वाले समय की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे।
अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि बीते चार दशकों से इजरायल की रक्षा करने का मिशन ही उनके जीवन की प्रेरणा रही है। एक सैनिक और एक युवा कमांडर से लेकर चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में अपनी भूमिका तक आईडीएफ का हिस्सा बने रहने पर उन्होंने गर्व जताया है। लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी हमास के हमले को लेकर इस्तीफा देने वाले सबसे प्रमुख इजराइली सैन्य अधिकारी हैं।
7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला
हमास ने सात अक्टूबर 2023 को थल, जल और वायु तीनों तरफ इजराइल के दक्षिणी हिस्से में हमला किया था। उसने हमले में 1200 इजराइलियों की हत्या कर दी थी और 250 लोगों का अपहरण कर लिया था, जिनमें से 90 को अब तक उसने बंधक बनाकर रखा है। हलेवी ने अपने इस्तीफे में कहा कि उनकी कमान के तहत सेना इजराइल की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही है। ऐसे में उन्होंने अपना इस्तीफा देने का मन बना लिया है।
पहले ही कर चुका था इस्तीफे का फैसला: हलेवी
हलेवी ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे का फैसला बहुत पहले की कर लिया था। यह फैसला बहुत पहले लिया गया था। उन्होंने बताया कि युद्ध में इजराइल पूरी तरह हावी है। बंधक वापसी के समझौते पर पर काम हो रहा है। ऐसे में उन्होंने इस्तीफे का फैसला किया है।
वेस्ट बैंक पर जारी है इजराइल का हमला
इधर वेस्ट बैंक में इजराइल का हमला जारी है. बता दें युद्धविराम वेस्ट बैंक में प्रभावी नहीं है. इजराइली सेना ने बताया कि वेस्ट बैंक में युद्ध की शुरुआत के बाद से हिंसा में इजाफा हुआ है। यहां इजराइली सैनिक हर दिन छापेमारी करती रही है। इस कारण अक्सर गोलीबारी होती रहती है।