ताज़ा खबरें
बांग्लादेश सीमा पर हिंसक झड़प, पत्थरबाजी में बीएसएफ जवान हुआ घायल
नई दिल्ली क्षेत्र में पंजाब पुलिस के जवान कर रहे हैं प्रचार: संदीप दीक्षित
हमारी विचारधारा बीजेपी-आरएसएस की तरह कायरों की नहीं: प्रियंका गांधी
झारखंड:सरकारी कर्मचारी का गंभीर बीमारी में 10 लाख तक फ्री इलाज

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच ने कार्लोस अल्कारेज को 4-6,6-4, 6-3, 6-4 से हरा दिया। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में जोकोविच को पहले सेट में 4-6 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 37 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन सेट जीते और मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ जोकोविच ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना जर्मनी के विश्व नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। ज्वेरेव ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज अमेरिका के टॉमी पॉल को 7-6 (1), 7-6 (0), 2-6, 6-1 हराया। यह मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा।

12वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 99वीं जीत के साथ रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया है। उन्होंने खुद से 16 साल छोटे अल्कारेज को हराकर 12वीं बार इस प्रतियोगिता के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

जोकोविच का बयान

इस मुकाबले में जीत के बाद जोकोविच ने कहा- 'काश आज का मैच फाइनल होता। यह इस कोर्ट, या किसी भी कोर्ट पर मेरी ओर से खेले गए सबसे बड़े मैचों से एक रहा।' 31 वर्षीय टेनिस स्टार ने लगातार दूसरे वर्ष में सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख