ताज़ा खबरें
बांग्लादेश सीमा पर हिंसक झड़प, पत्थरबाजी में बीएसएफ जवान हुआ घायल
नई दिल्ली क्षेत्र में पंजाब पुलिस के जवान कर रहे हैं प्रचार: संदीप दीक्षित
हमारी विचारधारा बीजेपी-आरएसएस की तरह कायरों की नहीं: प्रियंका गांधी
झारखंड:सरकारी कर्मचारी का गंभीर बीमारी में 10 लाख तक फ्री इलाज

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव चर्चा में है। ट्रंप का यह कदम अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों और परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। इस प्रस्ताव के बाद कनाडा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ने की संभावना है।

कनाडा के लिए एक फरवरी से बढ़ेंगी मुश्किलें

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा कर दिया कि वह जल्द ही अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों पर टैक्स लगाकर अन्य देशों को अमीर नहीं बनाएगा, बल्कि अन्य देशों पर टैरिफ लगाकर अमेरिकी खजाने को भरने की योजना है। ओवल ऑफिस में उन्होंने कहा कि मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार किया जा रहा है और यह कदम एक फरवरी से लागू हो सकता है। इस बयान ने कनाडा और मैक्सिको में हलचल मचा दी है।

ट्रंप की अप्रत्याशित कार्रवाइयों के लिए तैयार: विदेश मंत्री, कनाडा

कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक और विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने ट्रंप के बयान पर चिंता जताई है। मेलोनी जोली ने कहा कि कनाडा टैरिफ को रोकने के लिए काम करना जारी रखेगा और अगर यह लागू हुआ तो उसका जवाब देने के लिए तैयार है। वित्त मंत्री लेब्लांक ने कहा कि ट्रंप की अप्रत्याशित कार्रवाइयों के लिए कनाडा पूरी तरह से तैयार है।

अमेरिका-कनाडा व्यापार संबंधों में बढ़ सकता है तनाव

अमेरिका की तेल खपत का एक चौथाई हिस्सा कनाडा से आता है। अल्बर्टा प्रतिदिन 4.3 मिलियन बैरल तेल अमेरिका को निर्यात करता है। इसके अलावा, कनाडा 36 अमेरिकी राज्यों को हर दिन लगभग 3.6 बिलियन कनाडाई डॉलर की वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करता है। इन व्यापारिक संबंधों के बावजूद, ट्रंप का यह कहना कि अमेरिका को कनाडा से तेल या किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं है, दोनों देशों के संबंधों को और तनावपूर्ण बना सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख