नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): अगले दो वित्त वर्षों (2025-27) में कुल 1,000 कंपनियां अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकती हैं। एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (एआईबीआई) ने शुक्रवार को यह कहा। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की यह उल्लेखनीय संख्या आर्थिक वृद्धि, अनुकूल बाजार स्थितियों और नियामक ढांचे में सुधार से प्रेरित होगी। निवेश बैंकरों के शीर्ष निकाय ने कहा कि इसके अलावा, अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025-26) में आईपीओ और योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से धन जुटाने की कुल राशि तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय पूंजी बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। पिछले छह वित्त वर्षों में अब तक 851 कंपनियों ने आईपीओ लाकर सामूहिक रूप से 4.58 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें 281 बड़ी कंपनियां जबकि छोटी एवं मझोली कंपनियों (एसएमई) की संख्या 570 रही।
वित्त वर्ष 2023-24 में आईपीओ के जरिए कुल 67,955 करोड़ रुपये जुटाए गए। इसमें बड़ी कंपनियों ने 61,860 करोड़ रुपये और एसएमई ने 6,095 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके अलावा, 61 क्यूआईपी (पात्र संस्थागत नियोजन) के जरिए करीब 68,972 करोड़ रुपये जुटाए गए।
एआईबीआई के चेयरमैन महावीर लूणावत ने कहा, “भारत ने 2024 में आईपीओ मात्रा के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करके एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। 335 आईपीओ के साथ भारत ने सफलतापूर्वक अमेरिका और यूरोप दोनों को पीछे छोड़ दिया, जिसमें अमेरिका और यूरोप की तुलना में सूचीबद्ध आईपीओ की संख्या अधिक है।” उन्होंने कहा, “पिछले दो वित्त वर्षों से आईपीओ के माध्यम से पूंजी जुटाने की गतिविधियां बढ़ रही हैं और 2026 में भी इसमें वृद्धि जारी रहेगी। अगले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2025-26 में आईपीओ और क्यूआईपी के माध्यम से कुल तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाने की उम्मीद है।”