ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के पाम एवेन्यू में तीसरी मंजिल के एक अपार्टमेंट से शनिवार को एक परिवार के तीन लोगों (एक महिला और उसके दो किशोर बेटों) के शव बरामद किए गए। महिला का पति गंभीर हालत में घर में पड़ा मिला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीसरी मंजिल के अपार्टमेंट के बेडरूम में जेसिका फोंसेका (49) और उनके जुड़वा बेटे तारेन और जोशुआ के खून से लथपथ शव पाए गए। तीनों का गला कटा हुआ था। जेसिका के पति नील फोंसेका कमरे में गंभीर हालत में पड़े थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। तारेन और जोशुआ नौवीं कक्षा में पढ़ते थे। पाम एवेन्यू में स्थित यह इमारत पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के घर के करीब है।

अधिकारी ने कहा कि कराया पुलिस थाने में इस मामले की खबर आई कि परिवार किसी फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद किए। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि हत्याओं का कारण कोई पारिवारिक विवाद हो सकता है। अधिकारी ने कहा कि परिवार शुक्रवार शाम एक रेस्त्रां में गया था और उनके लौटने के बाद घर से बहस की कुछ आवाजें आयीं। कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और दूसरे पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहां खोजी कुत्ते भी ले जाए गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख