ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पुडुचेरी: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उप राज्यपाल किरण बेदी में फिर ठन गई है। दोनों आमने-सामने हैं। सीएम वी नारायणसामी ने उप राज्यपाल किरण बेदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय अनुदान के बारे में सोशल मीडिया पर झूठी और गलत सूचना दी। नारायणसामी ने बताया कि बेदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि केंद्र यहां की कुल बजट जरूरत का 60 फीसदी अनुदान मुहैया कर रहा है, लेकिन यह झूठी और गलत सूचना है। उन्होंने कहा कि केंद्र बजट अनुदान का सिर्फ 26 फीसदी मुहैया कर रही है, ना कि 60 फीसदी जैसा कि बेदी ने दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि वित्त वर्ष 2018-2019 के लिए 7830 करोड़ रूपये में केंद्रीय अनुदान सिर्फ 1460 करेाड़ रूपया ही था।

आपको बता दें कि पिछले दिनों पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी द्वारा उन्हें लिखे गए पत्र को ‘बेहद अशिष्ट' बताया। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया था कि वह आधिकारिक जानकारियों का ‘खुलासा' सोशल मीडिया पर करती हैं।

बेदी ने संवाददाताओं को भेजे गए अपने वाट्सएप्प संदेश में कहा था कि नारायणसामी ने जो पत्र मीडिया में जारी किए हैं, अगर यह वही पत्र है जो उन्होंने उप राज्यपाल को लिखा था, तो मैं यह सूचित करना चाहती हूं कि यह मूल पत्र मुख्यमंत्री को वापस भेज दिया गया है क्योंकि इसे किसी संवैधानिक पद पर बैठे शख्स को लिखा गया अशिष्ट पत्र माना गया है।

बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी कई ‘अशिष्ट' पत्र लिखे हैं और अब तो इस तरह का पत्र लिखना एक अभ्यास ही बन गया है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि मुख्यमंत्री यह महसूस करेंगे कि इस तरह का पत्र मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों की शोभा नहीं बढ़ाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख