ताज़ा खबरें
अपने काम में असफल बदलते हैं लक्ष्य की समय-सीमा: अखिलेश यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंत्री कुलदीप धालीवाल का छीना विभाग
एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज बोले-'बैठने के लिए मिली टूटी सीट'
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव के झुग्गी-झोपड़ी इलाके में आग आग लग गई। करीब 150-200 झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुंबई में आरे कॉलोनी स्थित फिल्म सिटी के गेट के पास बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुधवार की शाम सिलेंडर फटने से हुआ है। छह सिलेंडर ब्लास्ट हुए जिसकी वजह से यहां इतनी भीषण आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।

फिल्म सिटी गेट से आरे कॉलोनी जाने वाले रास्ते के पास बने फिल्म सिटी के गोदाम और घरों में ये आग लगी। यहां आग की भयंकर लपटें उठने लगीं। दिंडोशी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि संतोष नगर में शाम साढ़े सात बजे आग लग गई जिसे बुझाने के लिए 14 दमकल गाड़ियां और अन्य उपकरण पर लगाए गए। उन्होंने कहा कि किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है। सूचना मिलते ही आग बुझाने का काम शुरू किया गया। सभी संबंधित एजेंसियां ​​और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर मौजूद थे।"

चश्मदीदों ने बताया कि आग फैल गई। आग की स्थिति को देखते हुए इसे लेवल-2 का फायर बताया गया। फायर ब्रिगेड की टीम को भयंकर धूंए की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पिछले हफ्ते यहां लगी थी आग

हालांकि, बाद में आग पर काबू पा लिया गया। आग ने लकड़ियों के सामान और बिजली के तारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। एक फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा कि आग 150 से 200 झोपड़ियों तक सीमित है। आग को सभी तरफ से ढक दिया गया है और अभियान जारी है। वहीं बीएमसी ने गोकुलधाम नगरपालिका स्कूल में इन झोपड़ियों के कम से कम 200-250 निवासियों के लिए भोजन और आश्रय की व्यवस्था की है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी उस इलाके में फिल्म निर्माण से जुड़े सामानों को रखने का गोदाम भी है।

बता दें बीते हफ्ते मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में 11 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी। पन्न अली मेंशन नाम की बिल्डिंग में आग लगने की घटना में दो महिलाओं की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई थी। ये आग सुबह-सुबह लगी। आग लगने से अफरातफरी का माहौल बना गया था।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख