ताज़ा खबरें
बिहार के राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान, रघुबर दास का इस्तीफा
दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नामों का एलान
जम्मू-कश्मीर: सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, पांच जवानों की मौत
ट्रंप ने दी भारत को धमकी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले-ये बड़ी गलती

परभणी (महाराष्ट्र): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे और इस महीने की शुरूआत में शहर में हिंसा के बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है।

राहुल ने परभणी जेल में मारे गए व्यक्ति के परिवार से की मुलाकात

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले सोमनाथ सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि दी। परिवार को सांत्वना देने के बाद राहुल गांधी ने कहा, मैं परभणी में हिंसा पी़ड़ित परिवार से मिला हूं, इसके साथ ही मैं उनसे भी मिला हूं, जिन्हें मारा-पीटा गया है। मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फोटोग्राफ और वीडियो दिखाया गया। ये पूरी तरह से हिरासत में मौत है। पुलिस ने युवक की हत्या की है। ये मर्डर है।

उन्होंने कहा, सीएम ने पुलिसवालों को मैसेज देने के लिए एसेंबली में झूठ बोला है। इस युवक को इसलिए मारा गया क्योंकि वो दलित है और संविधान की रक्षा कर रहा था। आरएसएस की विचारधारा संविधान को खत्म करने की है। हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच हो और जिन लोगों ने ये किया है, उन्हें सजा मिले।

मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर 10 दिसंबर की शाम को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी उन 50 से अधिक लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में जेल में सूर्यवंशी की हालत बिगड़ गई थी।

पुलिस के अनुसार, परभणी जिला केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में रखे गए सूर्यवंशी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी। बाद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। फडणवीस ने विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख