ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दावा किया कि मोदी सरकार की विश्वसनीयता में तेजी से कमी आई है। उत्तर मुंबई के उप-नगरीय मलाड में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते राहुल ने कहा, ‘किसी सरकार की विश्वसनीयता कम होने में तीन-चार साल का वक्त लगता है। लेकिन मैं इस बात से हैरत में हूं कि भाजपा सरकार की विश्वसनीयता इतनी तेजी से कम हुई।’ मोदी सरकार ने 26 मई 2014 को कामकाज संभाला था। रैली में राहुल ने दिवंगत गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी को कांग्रेस में शामिल किया। कांग्रेस नेता ने गरीबों के सामने मौजूद समस्याओं पर मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘भाषण देना ठीक है लेकिन गरीबों के सामने मौजूद समस्याओं पर मोदी चुप हैं।’ मुंबई के दो दिन के दौरे पर आए राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे अंदरूनी मतभेदों को भुलाकर सत्ता में कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित करें।

उन्होंने मकर संक्रांति के मौके पर मराठी में दी जाने वाली शुभकामना दोहराई, ‘तिल गुल घया, गोड़-गोड़ बोला’ यानी मीठा-मीठा खाओ, मीठा-मीठा बोलो। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘किसानों के सामने मौजूद समस्या के बारे में किसी से पूछें, वे अपनी तकलीफ बयान करते वक्त रो पड़ेंगे। आप गरीबों, हॉकरों को पीछे नहीं छोड़ सकते।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख