ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

शिलांग: मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) का एक उग्रवादी आज (शनिवार) मारा गया जिस पर हाल में विलियमनगर बाजार में आईईडी विस्फोट में शामिल होने का संदेह था और जो एक खंड विकास अधिकारी को अगवा करने के मामले में वांछित था । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस के स्विफ्ट वेपन्स एंड टैक्टिस (स्वाट) कमांडोज ने जीएनएलए के एक अस्थायी परिसर पर छापा मारा। जैसे ही कमांडो परिसर पहुंचे वैसे ही उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) जीएचपी राजू ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में परिसर में मौजूद एक उग्रवादी मारा गया, जबकि दूसरे के हाथ में गोली लगी।

 

मृतक की पहचान केनडम के तौर पर हुई है और उसे आईईडी बम बनाने के विशेषज्ञ के तौर पर जाना जाता था। आईजी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक बंदूक बरामद की गई है, जबकि उसके साथी को पकड़ने के लिए अभियान जारी है जिसकी पहचान चोन्ड्रो के तौर पर हुई है। इस बीच जीएनएलए के अन्य उग्रवादी को आज साउथ गारो हिल्स से गिरफ्तार किया गया है। उसकी शिनाख्त बालमेपा के तौर पर हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख