चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी महासचिव तरुण चुग और सुरेंद्र नागर ने किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे।
प्रदेश में पार्टी एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित: श्रुति
किरण चौधरी और श्रुति चौधरी, दोनों ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अपने अलग-अलग त्यागपत्र में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई को ‘निजी जागीर’ के रूप में चलाया जा रहा है। जबकि श्रुति चौधरी ने हुड्डा का स्पष्ट संदर्भ देते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश इकाई एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जिसने अपने ‘स्वार्थ’ और ‘तुच्छ हितों’ के लिए पार्टी के हितों से समझौता कर लिया।
श्रुति चौधरी कांग्रेस की हरियाणा इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष थीं। वहीं भिवानी जिले के तोशाम से किरण चौधरी विधायक हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने से हरियाणा में पार्टी को और मजबूती मिलने की संभावना है, जहां चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से कुछ महीने पहले दोनों का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका है।
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चिर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।