ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। इस दौर में 12 राज्यों की 87 सीटों पर वोटिंग होगी। इस दौर में 1198 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था।

दूसरे दौर में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14 और राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ और बिहार की पांच सीटों पर चुनाव भी इस दौर में कराया जाएगा।

दूसरे दौर में कितने उम्मीदवार हैं करोड़पति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) चुनाव सुधार के लिए काम करने वाला संगठन है। एडीआर ने दूसरे दौर के 1198 में से 1192 उम्मीदवरों के नामांकन पत्र के साथ जमा किए जाने वाले हलफनामे का विश्लेषण किया है। छह उम्मीदवारों के हलफनामे स्पष्ट न होने की वजह से उनका विश्लेषण नहीं किया गया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की शाम झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बाद तापमान तेजी से नीचे आया। हालांकि, बारिश की वजह से कई जगह लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कई जगह लोग ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आए। मंगलवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो साल के इस समय के मुताबिक सामान्य तापमान था। सुबह के समय दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 46 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप

मौसम विभाग ने दिन के दौरान आसमान साफ रहने और शाम होते-होते तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया था। साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये सिलसिला अगले तीन दिनों तक रुक-रुककर जारी रह सकता है। हालांकि, तापमान में कमी की संभावना नहीं जताई गई है। 25 अप्रैल को दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकल सकती है।

नई दिल्ली: पतंजलि आयुर्वेद द्वारा अपनी दवाओं के लिए 'भ्रामक दावों' को लेकर अदालत की अवमानना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रामदेव को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही रामदेव और बाल कृष्ण को अदालत ने 30 अप्रैल को फिर से पेश होने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने रामदेव को आदेश दिया कि वह बड़े साइज में पतंजलि माफीनामे का विज्ञापन फिर से जारी करें। अदालत की फटकार के दौरान रामदेव ने नया विज्ञापन छपवाने की बात सुप्रीम कोर्ट से कही थी, जिसकी अदालत ने मंजूरी दे दी।

रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत से कहा कि हमने माफ़ीनामा दायर किया है। इस पर जस्टिस हिमा कोहली ने पूछा कि इसे कल क्यों दायर किया गया। हम अब बंडलों को नहीं देख सकते, इसे हमें पहले ही दिया जाना चाहिए था। वहीं जस्टिस अमानुल्लाह ने पूछा कि यह कहां प्रकाशित हुआ है। जिसका जवाब देते हुए मुकुल रोहतगी ने बताया कि 67 अख़बारों में दिया गया है। जिस पर जस्टिस कोहली ने पूछा कि क्या यह आपके पिछले विज्ञापनों के समान आकार का था। रामदेव के वकील ने कहा कि नहीं, इस पर 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (23 अप्रैल) को सुनवाई हो रही है। योग गुरु बाबा रामदेव केस में हो रही सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए अदालत हाजिर हुए हैं। वहीं, अदालत आने से पहले बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने सार्वजनिक माफीनामा जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भ्रामक विज्ञापन देने जैसी गलती भविष्य में दोबारा नहीं की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि वह अदालत की गरिमा को भी बरकरार रखेगी।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए  हाजिर हुए बाबा रामदेव

सार्वजनिक माफीनामे को इंडियन एक्सप्रेस अखबार में पब्लिश किया गया है। इसमें पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया गया है कि वह अदालत और संविधान की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। सार्वजनिक माफी में बाबा रामदेव ने अपने वकीलों के जरिए अदालत में बयान देने के बाद भी पतंजलि का विज्ञापन प्रकाशित और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए माफी मांगी है। ये माफीनामा ऐसे समय पर आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों को लेकर रामदेव-बालकृष्ण को फटकार लगाई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख