ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली (आशु सक्सेना): 18वीं लोकसभा के पहले विशेष सत्र की शुरुआत आज हो गई है। तीन जुलाई तक चलने वाले सत्र के शुरुआती दो दिन नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। विपक्ष ने प्रोटेम अध्यक्ष की नियुक्ति के अलावा नीट-यूजी पेपर लीक व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के स्थगित होने के मामले में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। हांलाकि विपक्ष के तेवर 18वीं लोकसभा शुरू होते ही नज़र आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर सांसद ली शपथ

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह सबसे पहले नवनिर्वाचित सांसदों की सूची सदन पटल पर रखी। प्रोटेम अध्यक्ष महताब सदन के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर सांसद शपथ दिलाना गई। इसके बाद अध्यक्ष पैनल की शपथ शुरू हुई। पैनल में शामिल विपक्ष के सदस्यों ने शपथ नहीं ली। 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सांसदों को 26 जून प्रोटेम अध्यक्ष शपथ दिलाएंगे। वहीं पैनल के सदस्य उनकी मदद करेंगे।

नई दिल्ली (आशु सक्सेना): संसद में आज 18वीं लोकसभा के पहले विशेष सत्र के साथ नई लोकसभा गठित हो जाएगी। 18वीं लोकसभा पिछली दो लोकसभाओं, यानि 16वीं और 17वीं लोकसभा से अलग नज़र आएगी। होगी। इस बार विपक्ष (इंडिया गठबंधन) के सांसदों की संख्या बढ़ने से उसके हौसले बुलंद हैं। दूसरी तरफ पिछली दो लोकसभाओं में पूर्ण बहुमत रखने वाली बीजेपी इस बार अपने बलबूते बहुमत हासिल नहीं कर सकी है। इस बार बीजेपी ने नहीं, बल्कि नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) ने बहुमत हासिल किया है। जिसका नेतृत्व बीजेपी कर रही है।

प्रोटेम स्पीकर के पैनल में विपक्ष के सांसद नहीं होंगे शामिल

पीएम मोदी ने तीसरी बार देश की कमान संभाली है, लेकिन इस बार वह मोदी की गारंटी नारे पर बीजेपी को बहुमत के आंकड़े तक पहुंचाने में सफल नहीं हो सके। लिहाजा एनडीए घटक दलों की बेसाखी पर 18वीं लोकसभा का सामना करेंगे। 18वीं लोकसभा में शुरुआत से ही सदन के भीतर पिछली दो लोकसभा से जुदा माहौल नज़र आने की प्रबल संभावना है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 24 जून से शुरु होगी। सोमवार सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट में शामिल मंत्री बतौर संसद सदस्य शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद मंत्री परिषद के अन्य सदस्य सांसद के रूप में शपथ लेंगे। सभी को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब शपथ दिलाएंगे।

प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने पर हो सकता है विवाद

इसके बाद विभिन्न राज्यों के सांसद वर्णमाला के क्रम में शपथ लेंगे। यानि कि सबसे पहले असम राज्य के सांसद शपथ लेंगे, तो अंत में पश्चिम बंगाल के सांसद। सत्र के पहले दिन ही भाजपा नेता और सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने पर विवाद हो सकता है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने इस पद के लिए कांग्रेस सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश के दावे को नजरअंदाज किया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस के सांसद लगातार नहीं जीते हैं, इसलिए उनकी वरिष्ठता का आधार नहीं बनता।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): रविवार को 1,563 अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित की गई। एनटीए द्वारा कहा गया कि इस परीक्षा में लगभग 813 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। एनटीए ने कहा, "आज नीट यूजी की पुनः परीक्षा में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।"

1563 अभ्यर्थियों के लिए हुआ था आयोजन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज यानि 23 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)- यूजी की पुनःपरीक्षा आयोजित की। कुल 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट रीटेस्ट आयोजित किया गया था। इन उम्मीदवारों को खोए हुए समय की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसके कारण इस निर्णय पर विवाद हुआ था।

एनटीए के मुताबिक, आज कुल 1,563 अभ्यर्थियों में से 750 छात्रों ने नीट रीटेस्ट 2024 छोड़ दिया। वहीं, 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं। एनटीए ने दोबारा परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सात परीक्षा केंद्र बनाए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख