ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा की संसद में श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद अब भारत की ओर से प्रतिक्रिया आई है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनिष्क विमान हादसे का जिक्र कर आतंकवाद के मुद्दे पर कनाडा को आईना दिखाया है।

जयशंकर ने किया कनिष्क विमान हादसे का ज़िक्र

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनिष्क विमान हादसे की 39वीं बरसी पर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ''आज इतिहास में आतंकवाद के सबसे बुरे कृत्यों में से एक की 39वीं बरसी है। 1985 में आज ही के दिन मारे गए एआई 182 'कनिष्क' के 329 पीड़ितों की स्मृति में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। यह बरसी हमें याद दिलाती है कि आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।''

नई दिल्ली: पेपर लीक के मामले ने इन दिनों देशभर में बवाल मचा हुआ है। अब जानकारी मिली है कि नीट-यूजी में अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एफआईआर दर्ज की है। एजेंसी से जुड़े अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। सीबीआई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 5 मई को आयोजित की कई नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओ और धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया है।

नीट पेपर लीक का महाराष्ट्र में भी मिला कनेक्शन 

इससे पहले बिहार पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया था। वहीं, नीट पेपर लीक का कनेक्शन महाराष्ट्र में भी मिला है। पुलिस ने दो अध्यापकों से पेपर लीक मामले में पूछताछ की है। जिन अध्यापकों से पूछताछ हुई है, उन्हें नांदेड़ की आंतकरोधी स्कवॉड ने शक के आधार पर पकड़ा।

नई दिल्ली (आशु सक्सेना): नीट गड़बड़ी मामले में पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एनईईटी-यूजी समेत राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को 'माफिया' और 'भ्रष्टाचारियों' के हवाले कर दिया है।

प्रियंका का यह बयान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के कामकाज की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए एक पैनल गठित करने के एक दिन बाद आई है।

केंद्र ने शनिवार को एजेंसी के महानिदेशक सुबोध सिंह को भी हटा दिया और मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी-यूजी में अनियमितताओं की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रियंका गांधी ने कहा कि एनईईटी-यूजी का प्रश्नपत्र 'लीक' हो गया था, जबकि एनईईटी-पीजी, यूजीसी-नेट और सीएसआईआर-नेट परीक्षाएं 'रद्द' कर दी गई थीं।

नई दिल्ली (आशु सक्सेना): बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिवसीय दौरे पर भारत आई हुई हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच शनिवार (22 जून) को लंबी बातचीत के बाद कई समझौतों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को तीस्ता नदी के संरक्षण वाले प्रोजेक्ट में अपनी रुचि दिखाई है। दूसरी तरफ चीन भी एक अरब डॉलर की इस परियोजना पर नजर बनाए हुए है।

तीस्ता प्रोजेक्ट को लेकर ढाका जाएगा भारतीय दल: पीएम मोदी

दोनों देश के प्रधानमंत्री ने व्यापार, डिजिटल मुद्दों और कनेक्टिविटी में सहयोग बढ़ाने के लिए कई पहलों हस्ताक्षर किए। बांग्लादेशी पीएम के साथ बतचीत के बाद मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि भारत का एक तकनीकी दल जल्द ही तीस्ता प्रोजेक्ट को लेकर ढाका का दौरा करेगा। तीस्ता नदी भारत और बांग्लादेश के बीच 54 नदियों में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा, आज हमने नये क्षेत्रों में सहयोग के वास्ते भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण तैयार किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख