ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की बात कही थी। बता दें यह घटना चार मई की बताई जा रही है। घटना के दो महीने बाद 19 जुलाई को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में अब तक मणिपुर पुलिस 8 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

यह वीडियो जिस आरोपी ने बनाया है पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में सीबीआई मणिपुर पुलिस की अभी तक की फाइंडिंग्स की भी जांच करेगी। सूत्रों के अनुसार जिस शख्स ने इस वीडियो को शूट किया है उस मोबाइल फोन को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

बता दें कि सीबीआई ने डीओपीटी नोटिफिकेश जारी होने के बाद एफआईआर दर्ज की है। मणिपुर में जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उसे अब सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर रिरजिस्टर्ड करके केस की जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्‍ली स्थित प्रगति मैदान के अंतरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्‍मेलन केंद्र परिसर (आईईसीसी) यानि 'भारत मंडपम' में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने 'पीएम श्री योजना' के तहत स्कूलों के लिए धनराशि की पहली किस्त भी जारी की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंडपम में पहला कार्यक्रम शिक्षा का हो रहा है, ये बेहद खुशी की बात है। ये शिक्षा ही है, जिसमें देश को सफल बनाने और देश का भाग्य बनाने की सर्वाधिक ताकत है। आज 21वीं सदी का भारत जिन लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है, उनमें हमारी शिक्षा व्यवस्था का भी बहुत ज्यादा महत्व है।

पीएम मोदी ने कहा, "आप सभी इस व्यवस्था के प्रतिनिधि हैं, ध्वजवाहक हैं। इसलिए अखिल भारतीय शिक्षा समागम का हिस्सा बनना मेरे लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। विद्या के लिए विमर्श जरूरी होता है, शिक्षा के लिए संवाद जरूरी होता है। मुझे खुशी है कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम के इस सत्र के जरिए हम विमर्श और विचार की अपनी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं अभी भी देखने को मिल रही है। बीते 3 मई से कहीं आग लगाई जा रही तो कहीं गोलियां बरसाई जा रही। इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है। विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद है।

इस बीच आज विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मणिपुर का दौरा करने निकला है। ये सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे।

'पीएम ने मणिपुर को भुला दिया': गौरव गोगोई 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई भी मणिपुर दौरे पर रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम ने मणिपुर को भुला दिया है, इसलिए हम दो दिवसीय दौरा कर लोगों का दर्द जानना चाहते हैं, ताकि हम उनका पक्ष निर्भीकता से रख सकें।

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, दोनों सेनाओं के बीच कई स्तर पर इसे लेकर बातचीत हो चुकी है, लेकिन हर बार चीन कुछ ऐसा करता है जिससे विवाद खत्म होने की बजाय और बढ़ जाता है। अब एक बार फिर चीन ने पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक फैली एलएसी पर सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दिया है। इसी बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार (27 जुलाई) को लेह में 14 कोर मुख्यालय का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

सीमा के बाकी इलाकों का भी दौरा करेंगे आर्मी चीफ

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन सीमा के नजदीक अपनी सैन्य ताकत को एक बार फिर बढ़ा रहा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्मी चीफ इस हालात को देखते हुए सीमा के कुछ और इलाकों का भी दौरा कर सकते हैं। हाल ही में पाकिस्तानी सीमा के पास जनरल पांडे ने सियाचिन ग्लेशियर का भी दौरा किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख