नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं अभी भी देखने को मिल रही है। बीते 3 मई से कहीं आग लगाई जा रही तो कहीं गोलियां बरसाई जा रही। इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है। विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद है।
इस बीच आज विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मणिपुर का दौरा करने निकला है। ये सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे।
'पीएम ने मणिपुर को भुला दिया': गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई भी मणिपुर दौरे पर रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम ने मणिपुर को भुला दिया है, इसलिए हम दो दिवसीय दौरा कर लोगों का दर्द जानना चाहते हैं, ताकि हम उनका पक्ष निर्भीकता से रख सकें।
इंडिया गठबंधन के ये 21 सांसद जा रहे मणिपुर
इंडिया गठबंधन के बीस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज मणिपुर दौरे पर जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सांसद शामिल हैं। दोनों सदनों के 21 सदस्यीय विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, के सुरेश और फूलो देवी नेताम, जदयू के राजीव रंजन ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से सुष्मिता देव, डीएमके से कनिमोझी, सीपीआई के संतोष कुमार, सीपीआई (एम) से एए रहीम, राजद के मनोज कुमार झा, सपा के जावेद अली खान, झामुमो की महुआ माजी, एनसीपी के पीपी मोहम्मद फैजल, जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, आप के सुशील गुप्ता, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, वीसीके के डी रविकुमार, वीसीके के थिरु थोल थिरुमावलवन और आरएलडी के जयंत सिंह शामिल हैं।
आईयूएमएल सांसद बोले- हम वापस आकर लोगों के मुद्दों को उठाएंगे
आईयूएमएल सांसद ईटी मुहम्मद बशीर ने कहा कि हमारा मुख्य इरादा मणिपुर में तथ्यों की खोज करना है। उन्होंने कहा कि हमें उत्पीड़न, नग्न परेड जैसी भयानक खबरें मिल रही हैं। इसलिए हम संबंधित अधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे, हम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम वापस आकर वहां से मिले सभी अनुभवों के साथ लोगों के मुद्दों को उठाएंगे।
अधीर रंजन चौधरी का पीएम पर निशाना, बोले- मोदी भी करें मणिपुर का दौरा
मणिपुर दौरे पर जा रहे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक पीएम ने मणिपुर जाने की कोशिश भी नहीं की है। आज विपक्ष के झटके के बाद केंद्र जाग गया है।
लोगों को सुनने और उनकी स्थिति को समझने जा रहे मणिपुरः मनोज झा
राजद सांसद मनोज झा भी विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं। मणिपुर जाने से पहले उन्होंने कहा कि हम वहां के लोगों को सुनने और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी समुदायों के लोगों को सुनने की कोशिश करेंगे। यह हमारा एकमात्र उद्देश्य है।
बंदूक और बल से नहीं, राजनीतिक समाधान से निकलेगा मणिपुर का हल
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि विपक्षी सांसद मणिपुर की स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी लेने के लिए यह दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों के लोगों और उन लोगों से मिलेंगे जो वर्तमान में पुनर्वास केंद्रों में रह रहे हैं। प्रेमचंद्रन ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि मणिपुर में स्थिति को बंदूक और बल से नहीं, बल्कि राजनीतिक समाधान के जरिए हल किया जा सकता है।
सांसद सुशील गुप्ता बोले- पीएम की खामोशी के चलते कर रहे मणिपुर दौरा
आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि मणिपुर मामले में सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है और पीएम संसद में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने जमीनी हालात देखने के लिए मणिपुर का दौरा करने का फैसला किया है।
मणिपुर में सामान्य स्थिति लाने के लिए कर रहे राज्य का दौराः सांसद पीपी मोहम्मद
एनसीपी (शरद पवार गुट) के सांसद पीपी मोहम्मद फैजल ने कहा कि हम आज मणिपुर जा रहे हैं ताकि वहां के लोगों की पीड़ा और अत्याचारों को समझ सकें। हम उनकी अपेक्षाएं सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसद के रूप में, हम वहां सामान्य स्थिति लाने के लिए हर तरह से समर्थन करेंगे।