ताज़ा खबरें

नर्ई दिल्ली: इनकम टैक्‍स व‍िभाग ने कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद धीरज साहू के ठ‍िकानों पर की गई छापेमारी में अब तक 318 करोड़ की नकदी बरामद की गई है। बीती 6 दि‍संबर को हुई छापेमारी के बाद से नोटों की ग‍िनती अभी तक जारी है। इस दौरान कांग्रेस सांसद का एक पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, ज‍िसमें उन्‍होंने 'नोटबंदी' के ख‍िलाफ पोस्‍ट ल‍िखी थी। इस पर बीजेपी के नेताओं ने भी तंज कसा है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू पुराने ट्वीट में नोटबंदी की आलोचना कर रहे थे। ये ट्वीट ऐसे समय में वायरल हो रहे हैं, जब कांग्रेस सांसद से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी चल रही है।

बीजेपी नेता ने साहू के पुराने ट्वीट शेयर कर क‍िया कटाक्ष

शहजाद पूनावाला ने धीरज साहू का पुराना पोस्ट शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''ओह, अब समझ आ रहा है कि धीरज साहू और कांग्रेस नोटबंदी का इतना विरोध क्यों कर रहे थे।'' आगे पोस्ट में कहा, "भ्रष्टाचार की दुकान में बेईमानी का सामान।"

नई दिल्ली: आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन की बैठक को लेकर अभी तक कोई औपचारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अगले 10 दिनों के भीतर-भीतर इस गठबंधन की बैठक हो सकती है। इस गठबंधन से जुड़े शीर्ष नेताओं ने इस ओर इशारा भी किया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन की अगली बैठक का एजेंडा सीट शेयरिंग हो सकता है। इस बैठक के दौरान इस गठबंधन में सभी दल आगामी चुनाव में किस राज्य में कितने प्रत्याशी मैदान में उतार सकते हैं, इस पर भी चर्चा संभव है।

पिछले हफ्ते होनी थी बैठक

सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपने बीच चल रहे गतिरोध को भी दूर कर लिया है। इस गठबंधन की अगली बैठक कुछ दिन पहले ही होने वाली थी। लेकिन उस दौरान कहा गया कि अगर अभी बैठक हुई तो इसमें ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार जैसे नेता शामिल नहीं हो पाएंगे। इस वजह से उस दौरान इंडिया गठबंधन की यह बैठक नहीं हो पाई थी।

नर्ई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स की रेड के दौरान 200 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। इस मामले पर कांग्रेस ने अब धीरज साहू के बिजनेस से किसी भी तरह का लेन-देन होने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 'एक्‍स' पर ल‍िखा, 'सिर्फ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए। यह भी बताना चाह‍िए क‍ि कैसे आयकर अधिकारियों की ओर से कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।'

कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे ने मांगी पूरे मामले पर र‍िपोर्ट

इस मामले पर कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे ने झारखंड कांग्रेस से र‍िपोर्ट भी तलब की है। इस मामले के बाद कांग्रेस पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। जयराम रमेश के बयान के बाद अब कांग्रेस इस पूरे प्रकरण से अपने को बचाने की कोश‍िश में जुट गई है। साहू के ओडिशा और झारखंड में कई ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से लगातार छापेमारी जारी है।

नर्ई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार (9 दिसंबर) सुबह से ही कर्नाटक और महाराष्ट्र में लगभग 44 लोकेशन पर छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ये छापेमारी वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के जरिए देशभर में आतंकी हमला करने की साजिश से जुड़े एक मामले में हो रही है। आईएसआईएस की गिनती दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठनों के तौर पर होती है।

भारत पर आईएसआईएस के आतंकी हमले की साजिश

रिपोर्टस के मुताबिक, शनिवार सुबह से जिन 44 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। उसमें से कर्नाटक में एक जगह पर छापेमारी हुई है। वहीं, एनआईए के अधिकारियों ने पुणे में 2, थाणे ग्रामीण में 31, थाणे सिटी में 9 और भयांदर में एक जगह रेड की है। एनआईए भारत में आतंक और हिंसा फैलाने की आतंकवादी संगठन की योजनाओं को विफल करने के लिए व्यापक जांच कर रही है। पहले भी इस तरह की छापेमारी की गई है, जिसमें कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख