नर्ई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा की तीन राज्यों में हुई जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है। राज्यों के तमाम कार्यकर्ताओं ने आहुति दी है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। पीएम ने विकसित भारत अभियान की चर्चा की थी। सरकार में रहते हुए जीत का परसेंटेज हमारा बेहतर रहा।
इसके अलावा पीएम ने कहा, 'तीन राज्यों की जीत टीम स्प्रिट की जीत है।' सभी लोगों के सामुहिक प्रयास है। केवल एक व्यक्ति का परिश्रम नहीं है, सभी का परिश्रम इस जीत में शामिल है इसलिए सभी की जय-जय कार होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा है कि नारी, युवा, गरीब और किसान यही भारत की जातियां हैं और हमें इनके समग्र विकास पर जोर देना है।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई और इसमें तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया है। पीएम मोदी के बैठक मेें पहुंचने पर सांसदों मोदी जी का स्वागत है के नारे लगाए।
बीजेपी संसदीय दल में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। इसकी बैठक आम तौर पर सत्र के दौरान हर सप्ताह होती है। बैठक में, मोदी सहित इसके नेता संसद में एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक और राजनीतिक अभियानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बोलते हैं।