ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वह तीन फिल्में साइन करने वाली हैं और इसके लिए बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। जल्द ही वह इन फिल्मों से संबंधित घोषनाएं करेंगी। प्रियंका चोपड़ा ने पिछले ही महीने ‘क्वांटिकों’ के दूसरे सीजन की शूटिंग खत्म की है। अभिनेत्री का इस बारे में कहना है कि जब इस अमेरिकन सीरिज को बनाने वाले इसके आगे की भविष्य की घोषणा करेंगे, तभी वह इस पर अंतिम निर्णय लेंगी। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं ‘क्वांटिकों’ के तीसरे सीजन के बारे में नहीं जानती हूं। मैंने इस दौरान कई पटकथाएं पढ़ी हैं। कई फिल्म निर्माता मुझसे न्यूयॉर्क में मिले हैं।’’ ऐसी खबरें हैं कि वह कल्पना चावला के जीवन पर बन रही बायोपिक और संजय लीला भंसाली की साहिर लुधियानवी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करने वाली हैं। अभिनेत्री हाल ही में भारत लौटी हैं।

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ के लिए 75वें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया। करीब 16 साल बाद एक्‍टर आमिर खान ने न सिर्फ अवॉर्ड समारोह में शिरकत ही की बल्कि पुरस्‍कार भी ग्रहण किया। दरअसल भारतरत्‍न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित 75वें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' के लिए चुना गया। आमिर खान को ये अवॉर्ड संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों मिलना भी दिलचस्प रहा क्‍योंकि 2015 में असहिष्णुता के मुद्दे पर डर का माहौल बताते हुए पत्नी किरण राव के देश छोड़ने वाले बयान पर आमिर खान को भारी विरोध झेलना पड़ा था। लता मंगेशकर के कहने पर आए आमिर खान लंबे समय से अवॉर्ड फंक्शन का बायकॉट करते रहे हैं। यही वजह है कि उनकी कई ऐसी फिल्में जिनके लिए उनको अवॉर्ड मिलने चाहिए थे, वो उनके हक में नहीं आए। इससे पहले आमिर ऑस्कर सेरेमनी में नजर आए थे जब फि‍ल्म 'लगान' के लिए वो एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुए थे। लेकिन इस बार आमिर ने लता मंगेशकर के लिए अपनी प्रतिज्ञा तोड़ दी। पुरस्कार मिलने के बाद आमिर ने कहा, ‘‘मैं आज जहां भी हूं इसका श्रेय मेरी सभी फिल्मों के लेखकों को जाता है। मैं यहां निर्देशकों और लेखकों के बेहतरीन काम की वजह से हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो तख्ती लेकर खड़े हैं और सबको धर्म को लेकर अपने स्टाइल से पाठ पढ़ा रहे हैं। वीडियो में नवाजुद्दीन बिना बोले ये मैसेज दे रहे हैं कि उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट कराया है, जिसमें पता चला है कि वो सिर्फ एक नहीं बल्कि कई धर्म से बने हैं, लेकिन वो कलाकार 100 फीसदी कलाकार जरूर हैं। नवाजुद्दीन ने ये वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है, जिसमें वो प्लेकार्ड्स के जरिए अपना मैसेज सबको दे रहे हैं। पहले प्लेकार्ड पर लिखा है, मैंने अपना डीएनए टेस्ट कराया है और उसमें निकला है कि मैं 16.66% हिन्दू हूं, 16.66% मुस्लिम हूं, 16.66% सिख, 16.66% इसाई, 16.66% बौद्ध और 16.66% विश्व के दूसरे धर्मों का अनुयायी हूं लेकिन मेरी आत्मा 100 फीसदी एक कलाकार की ही है'। नवाजुद्दीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और सभी को ये पसंद भी आ रहा है। नवाजुद्दीन की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो फिलहाल वो नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' की शूटिंग में बिजी हैं।

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने ट्विटर पर दिए गये टाइम पर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करके अपना सिर मुंडवा कर जवाब दिया है। सोनू के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी किया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा उसे 10 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा। सोनू निगम ने इस फतवे पर खुल्लम-खुल्ला जवाब दिया। हालांकि कादिरी ने सोनू को 10 लाख रुपये देने से इंकार कर दिया। मौलवी ने कहा कि सौनू ने तीन बातें पूरी नहीं की है। उसने केवल एक बात पूरी की है और दो बातें और रह गई हैं। मौलवी ने कहा कि वह दस लाख तब देंगे जब सोनू जूतों की माला पहनें और पूरे देश की यात्रा करें। बता दें कि पहले तो सोनू ने ट्विटर के जरिए कहा कि 2 बजे प्रेस को भी न्यौता दिया है। 2 बजे सिंगर सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज दोपहर 2 बजे आलिम आएगा और मेरा सिर मुंडेगा। अपने 10 लाख रुपये तैयार रखो मौलवी'। सोनू ने इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में प्रेस को भी इसके लिए निमंत्रण दे दिया था। बता दें कि सोनू ने लाउडस्पीकर ट्वीट के बाद अपनी सफाई देते हुए मांफी मांगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'और प्रिय सब लोग, जो मेरे ट्वीट्स को मुस्लिम विरोधी कह रहे हैं, मुझे 1 जगह बताएं जहां मैंने कुछ भी कहा है, मैं माफी मांगूंगा।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख