ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म अर्जुन रामपाल पर दिल्ली में मारपीट करने का केस दर्ज हुआ है. यह घटना राजधानी के एक पांच सितारा होटल की है। बताया जा रहा है कि अर्जुन रामपाल ने एक फोटोग्राफर का कैमरा तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट की। अर्जुन पर आरोप है कि वह उस वक्त नाराज हो गए जब एक फोटोग्राफर उनकी तस्वीर खींच रहा था। गुस्से में उन्होंने कैमरामैन का कैमरा छीनकर उसे फेंक दिया। इस हमले में फोटोग्राफर को चोट लगने की भी खबरें हैं। इस घटना के बाद उनके खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। बता दें कि अर्जुन रामपाल शनिवार को दिल्ली के फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए थे। शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे होटल के एक कैमरामैन ने उनकी तस्वीर लेने की कोशिश की तो वे नाराज हो गए। आरोप है कि अर्जुन रामपाल ने कैमरामैन का कैमरा छीनकर उसके सिर पर वार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैमरे के वार से शोभित का सिर फट गया है और उससे खून निकलने लगा। पीडित कैमरामैन ने दिल्ली पुलिस के सामने अर्जुन रामपाल के इस बर्ताव की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में आगे कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायल कैमरामैन का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है। वहीं पीड़ित शोभित ने कहा है कि ये घटना सुबह 3.30 बजे हुई, मुझे नहीं पता आखिर क्यों अर्जुन रामपाल ने मुझ पर कैमरा फेंका।

पुलिस भी मेरी कोई सहायता नहीं कर रही है। नेशनल अवॉर्ड विजेता अर्जुन रामपाल की फिल्म 'गवली' रिलीज होने वाली है। अशीम अहलुवालिया निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन गैंगस्टर अरुण गवली का रोल अदा कर रहे हैं। गवली को जानने वाले प्यार से ’डैडी’ कहते थे। गावली के उपनाम ’डैडी’ पर ही इस फिल्म का टाइटल रखा गया है। गवली गैंगस्टर से नेता बना था और सबसे पहले वह दूधवाला था। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। इससे पहले अर्जुन विद्या बालन के साथ फिल्म 'कहानी 2' में नजर आए थे। अर्जुन रामपाल ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था। बाद में उन्होंने एक्टर, प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट के रुप में भी पहचान बनाई। अर्जुन ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2001 में फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से किया था। इस फिल्म में उनका किरदार एक मॉडल का ही था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख