ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: अभिनेता विवेक ओबराय ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को 25 फ्लैट दान करने का फैसला किया है। ये फ्लैट महाराष्ट्र के ठाणे में अभिनेता के स्वामित्व वाले आवासीय रियल एस्टेट परियोजना में स्थित हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां चार फ्लैट पहले ही 11 मार्च को दिवंगत जवानों के परिवार को आवंटित किए जा चुके हैं, वहीं शेष 21 फ्लैट अर्द्धसैनिक बल को शीघ्र सौंपे जाएंगे। इन चार परिवारों में से तीन सुकमा में हाल में हुए नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार हैं। उन्होंने कहा कि तरजीह महाराष्ट्र के जवानों को दी जाएगी क्योंकि फ्लैट उस राज्य में हैं। सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर अभिनेता का शुक्रिया अदा किया। अधिकारी ने कहा कि फ्लैटों के अंतिम आवंटन के लिए महाराष्ट्र से 21 और शहीद जवानों के नाम शीघ्र ओबराय की कंपनी को दिए जाएंगे। फ्लैट मुंबई के निकट ठाणे जिले में दो भवनों कर्म रेसीडेंसी और कर्म पंचतत्व में हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल में छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को घात लगाकर किए गए नक्सल हमले में शहीद 12 सीआरपीएफ जवानों में से प्रत्येक के परिवार को नौ-नौ लाख रुपये दिए थे।

नई दिल्ली: फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी का आज (शनिवार) 36वां जन्मदिन है। वर्ष 2011 में रिएलटी शो ‘बिग बॉस 5’ में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लेने वाली सनी को फिल्मकार महेश भट्ट ने घर (बिग बॉस के घर) के अंदर ही फिल्म का प्रस्ताव दे दिया था। सनी लियोनी के नाम से मशहूर अदाकारा का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। उनका जन्म 13 मई 1981 को आंटारियो में सरन्या के एक सिख परिवार में हुआ था। वर्ष 2011 में अदाकारा डेनियल वेबर के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। ‘जैकपॉट’, ‘एक पहेली लीला’ ‘मस्तीजादें’ फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने वाली सनी कई फिल्मों में विशेष भूमिका भी निभा चुकी हैं। शाहरूख खान की ‘रईस’, जॉन अब्राहम की ‘शूट आउट एट वडाला’ में उनके आइटम नंबर काफी मशहूर हुए। हिंदी के अलावा सनी तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और कई वीडियो गीत में नजर आ चुकी हैं। साथ ही एमटीवी के रिएलटी शो ‘स्पिल्ट्स्विला’ सीजन 7-8 की मेजबानी भी कर चुकीं हैं।

मुंबई: सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि आजकल फिल्मों के मुकाबले रंगमंच की गुणवत्ता बेहतर हो रही है। शाहरूख खान ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ वर्ष पहले जब मैं छोटा था, हम फिल्में देखते थे, तब मुझे याद है कि फिल्में बहुत अच्छी होती थीं लेकिन रंगमंच अच्छा नहीं हुआ करता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ध्यान दिया कि रंगमंच की गुणवत्ता फिल्मों से अच्छी होती जा रही है।’’ अभिनेता ने कहा सिनेमा हॉल अच्छे होना जरूरी है इससे फिल्म देखने का अनुभव और बढ़िया हो जाता है। ‘‘मं फिल्में बनाता हूं लेकिन मुझे इस तरह के अच्छे थिएटरों में फिल्में देखने का मौका नहीं मिल पाता।’’ शाहरूख ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में इतनी अद्भुत फिल्में बनायी गयी, जिसमें हमारी ‘बाहुबली’ भी शामिल है। इसलिए सिनेमा हॉल का अनुभव अच्छा हो यह जरूरी है, जिससे फिल्म और भी अच्छी लगती है।’’

 

 

मुंबई: पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपने मेगा शो के दौरान लोगों को दीवाना बना दिया। इस इंटरनेशनल स्टार के लिए लोगों का अच्छा खासा हुजूम उमड़ा। पॉप स्टार जस्टिन बीबर का क्रेज ना सिर्फ उनके फैन्स में दिख रहा है बल्कि बॉलीवुड स्टार्स में भी खूब दिखा। बीबर ने अपनी हालिया अलबम पर्पस के लोकप्रिय गाने मार्क माई वडर्स के साथ भारत में अपने पहले कॉन्सर्ट की शुरआत की और बड़ी संख्या में लोग इसका लुत्फ उठाते नजर आए। बता दें कि 45 हज़ार से ज्यादा लोगों की भीड़ स्टेडियम में उमड़ने की उम्मीद है और मुम्बई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों समेत 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। जस्टिन के फैन्स के साथ ही कई वॉलीवुड सितारे भी इस ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पॉप स्टार को देखने आए हैं. इन सितारों में एक्ट्रेस आलिया भट्रट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, श्रीदेवी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार शामिल हैं जो जस्टिन बीबर के इस कॉन्सर्ट में दर्शक बनकर पहुंचे हैं। जस्टिन इस कॉन्सर्ट के लिए पहली बार भारत आए हैं. शाम को शुरू होने वाले इस कॉन्सर्ट के लिए दोपहर से ही लाइनों में लगे थे। शाम को लगभग 8.15 मिनट पर जस्टिन बीबर ने स्टेज पर एंट्री की और लोग इस पॉपस्टार को देख झूम उठे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख