मुंबई: माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स की संख्या अब दो करोड़ 60 लाख हो गई है और इसके लिए महानायक ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है। वर्ष 2010 में टि्वटर से जुड़ने वाले बच्चन ने अपनी एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट के माध्यम से इस खबर को साझा करते हुए अपनी उत्सुकता जाहिर की। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘और ऐसा हो गया है.. दो करोड़ 60 लाख फॉलोअर्स की जादुई संख्या. धन्यवाद टि्वटर।’’ टि्वटर पर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में 74 वर्षीय बच्चन सुपरस्टार शाहरख खान, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी बॉलीवुड हस्तियों से आगे हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या शाहरुख खान (2.4 करोड़) सलमान खान(2.2 करोड़) आमिर खान (2.0 करोड़) प्रियंका चोपड़ा ( 1.6 करोड़) और दीपिका पादुकोण(1.7 करोड़) से ज्यादा है। अमिताभ बच्चन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( 2.8 करोड़) से थोड़ा ही पीछे हैं। अमिताभ ने पिंक को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर भी आभार जताया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सामाजिक मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया है। फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार का कहना है कि इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम को शुक्रिया कहना चाहता हूं. अमिताभ बच्चन और उनके सपोर्ट के बिना इस फिल्म को बनाना संभव नहीं था।
फिल्म 'पिंक' में कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियंग और पीयूष मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म शूजित सरकार द्वारा निर्मित है। इसमें महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के मुद्दे को उठाया गया है। 'पिंक' के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने फिल्म की सफलता का श्रेय मेगास्टार अमिताभ बच्चन को दिया है। फिल्म को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म' का पुरस्कार दिए जाने पर चौधरी ने कहा, "अमिताभ बच्चन के कारण ही फिल्म व्यापक स्तर पर और काफी लोगों तक पहुंची।" अमिताभ ने फिल्म में एक वकील का किरदार निभाया है। इसमें महिलाओं के अधिकार और सम्मान की बात उठाई गई है।अमिताभ ने 'पिंक' की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म प्यार और विश्वास के आधार पर बनाई गई थी। चौधरी ने कहा कि वह फिल्म बांग्ला भाषा में बनाना चाहते थे, लेकिन निर्माता शूजित सरकार और रॉनी लाहिड़ी ने इसे हिंदी में बनाने को कहा. चौधरी ने कहा, "दर्शकों ने फिल्म को बेहद पसंद किया और अब हमें इसके लिए पुरस्कार भी मिल गया है। यह एक शानदार एहसास है।"