नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने ट्विटर पर दिए गये टाइम पर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करके अपना सिर मुंडवा कर जवाब दिया है। सोनू के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी किया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा उसे 10 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा। सोनू निगम ने इस फतवे पर खुल्लम-खुल्ला जवाब दिया। हालांकि कादिरी ने सोनू को 10 लाख रुपये देने से इंकार कर दिया। मौलवी ने कहा कि सौनू ने तीन बातें पूरी नहीं की है। उसने केवल एक बात पूरी की है और दो बातें और रह गई हैं। मौलवी ने कहा कि वह दस लाख तब देंगे जब सोनू जूतों की माला पहनें और पूरे देश की यात्रा करें। बता दें कि पहले तो सोनू ने ट्विटर के जरिए कहा कि 2 बजे प्रेस को भी न्यौता दिया है। 2 बजे सिंगर सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज दोपहर 2 बजे आलिम आएगा और मेरा सिर मुंडेगा। अपने 10 लाख रुपये तैयार रखो मौलवी'। सोनू ने इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में प्रेस को भी इसके लिए निमंत्रण दे दिया था। बता दें कि सोनू ने लाउडस्पीकर ट्वीट के बाद अपनी सफाई देते हुए मांफी मांगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'और प्रिय सब लोग, जो मेरे ट्वीट्स को मुस्लिम विरोधी कह रहे हैं, मुझे 1 जगह बताएं जहां मैंने कुछ भी कहा है, मैं माफी मांगूंगा।'
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जब मैं लाउडस्पीकरों के बारे में बात कर रहा हूं, तो मैंने मंदिर और गुरुद्वारों का उल्लेख भी किया था। क्या यह समझना मुश्किल है?' इन ट्वीट्स को लेकर सोनू निगम के चर्चा में आने के बाद कई स्टार्स के रिएक्शन भी आए। ऋचा चड्ढा और सुनील ग्रोवर ने सोनू की तरफ से सफाई देते हुए ट्वीट्स किए। सुनील ग्रोवर ने सोनू की ट्वीट्स के रिप्लाई में लिखा, 'मैं सोनू निगम को जानता हूं। वो किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते। वो सबका सम्मान करते हैं। उनकी बातों के सांप्रदायिक रंग मत दीजिए।' ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट किया, 'लोग आपके ट्वीट का ग़लत मतलब निकालेंगे और इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करेंगे। लेकिन जो आपको जानते हैं वो ये भी जानते हैं आपका इरादा नफ़रत फैलाना नहीं था।'