ताज़ा खबरें
उपचुनाव की विसंगतियों से ध्यान हटाने को रची संभल में साजिश:अखिलेश
एनसीपी अजित पवार गुट के 11 विधायक बन सकते हैं मंहाराष्ट्र के मंत्री

उज्जैन: बॉलीवुड एक्टर प्रभास और कृति सेनन की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इसके रिलीज होते ही लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। कई लोगों को फिल्म के डायलॉग और सीन को लेकर आपत्ति है। इसी कड़ी में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के संतों ने भी फिल्म पर नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने बाकायदा वीडियो जारी कर कहा है कि फिल्म में आवरण और आचरण हमारे ग्रंथों के अनुसार नहीं हैं। जो फिल्मकार पैसा कमाने के उद्देश्य से फिल्म बना रहे हैं और हिंदुओं को भावनाओं को बार-बार आहत कर रहे हैं वे सुधर जाएं।

संतों ने सेंसर बोर्ड को लेकर भी तंज कसा है। संतों ने कहा है कि हिंदू धर्म की फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की कैंची बगल में रख दी जाती है, जबकि अन्य धर्मों की फिल्मों में अगर छेड़छाड़ हो जाए तो तत्काल दृश्य काट दिए जाते हैं। संतों ने सेंसर बोर्ड में सलाहकार नियुक्त करने की मांग की है। महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के स्वामी शैलेशानंद गिरी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में हर क्रिया, वस्तु, मंदिर को उत्पाद माना जाने लगा है।

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ से बैन हटा लिया है। साथ ही तमिलनाडु सरकार को भी निर्देश दिया है कि सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों को सरकार पर्याप्त सुरक्षा दे। फिल्म निर्माता ने ये भी माना की 32 हजार महिलाओं का डेटा प्रमाणित नहीं है। निर्माता की ओर से कहा गया है कि वो 20 मई तक डिस्क्लेमर देंगे कि 32,000 महिलाओं के डेटा के लिए कोई प्रमाणिक सत्यापित डेटा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 20 मई शाम 5 बजे तक डिस्क्लेमर लगाना होगा कि 32,000 का आंकडे का कोई पुख्ता आधार नहीं है। कोर्ट ने निर्माता को ये आदेश भी दिया है कि डिस्क्लेमर दें कि ये फिल्म फिक्शन पर है।

बता दें कि ‘द केरल स्टोरी‘ के टीजर में ये दावा किया गया था कि केरल में 32 हजार महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया और उन्हें आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन में भर्ती किया गया। उसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने डिस्क्लेमर लगाने के आदेश दिए हैं। इससे पहले बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए।

मुंबईः भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में आए एरिक गार्सेटी को महाराष्ट्र से बहुत प्रेम है। यह उनके मुंबई दौरे के दौरान देखने को मिला। एरिक गार्सेटी के मुंबई दर्शन के बीच मराठी भोजन के स्वाद से लेकर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से हुई उनकी मुलाकात खासी चर्चा में रही।

एरिक गार्सेटी ने एक जगह मराठी में कहा. नमस्कार, कसा काय मुंबई। वे अपने दौरे में दिल खोलकर महाराष्ट्र प्रेम जाहिर करते दिखे। वे महाराष्ट्रियन खाने का स्वाद लेने के बाद इसके मुरीद हो गए। इसके बाद वे मुंबई दर्शन पर निकल पड़े। वे मुंबा देवी मंदिर, जामा मस्जिद होते हुए मन्नत पहुंच गए और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से मिले। उन्होंने अपनी इस मुलाकात को ट्वीट में बॉलीवुड डेब्यू की तरह बताया।

एरिक गार्सेटी ने कहा, ‘‘इस जीवंत शहर में वापस आना बहुत अच्छा है। मैं पहली बार जब यहां आया था, तब किशोर था। मैंने हमारी अर्थव्यवस्थाओं और संस्कृतियों के बीच पुल बनाने के लिए व्यापार, सांस्कृतियों और नेताओं के साथ काम किया है। अंबानी के नए कल्चरल सेटअप का दौरा किया।

नई दिल्‍लीः फिल्‍म ‘द केरल स्टोरी‘ पर पश्चिम बंगाल में बैन लगाने के मामले में राज्‍य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ पर प्रतिबंध लगाने का बचाव किया है। सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि फिल्म में हेट स्पीच है और यह मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है। खुफिया जानकारी से पता चला है कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति दी गई तो कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने हलफनामे में कहा कि इस फिल्म में तथ्यो के साथ भी छेड़छाड़ की गई है, जिससे राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था के मुद्दे हो सकते हैं। साथ ही सरकार ने कहा कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग की इजाजत ली गई होती, तो सांप्रदायिक समूहों के बीच झड़प होने की संभावना बरकरार रहती है। घृणा और हिंसा की किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है। फिल्म पर प्रतिबंध खुफिया जानकारी के आधार पर लिया गया नीतिगत निर्णय है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख