ताज़ा खबरें
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने अपने शो ‘‘बिग बॉस’’ के अंतिम दौर के दौरान मंच पर अभिनेत्री कैटरीना कैफ का स्वागत किया और उनकी तारीफ करते हुए उन्हें ‘‘सबसे मजबूत महिलाओं में से एक’’ कहा। 32 वर्षीय कैटरीना अपनी आगामी फिल्म ‘‘फितूर’’ का प्रचार करने के लिए अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ टीवी शो में आयी हुई थीं। यह दूसरी बार है जब सलमान के किसी शो पर कैटरीना आयी हैं इससे पहले वह वर्ष 2010 में ‘‘तीस मार खान’’ के प्रचार के लिए आयी थीं। हालांकि वे दोनों लंबे समय के बाद एक मंच पर साथ में दिखाई दिये। मंच पर उन दोनों के बीच कुछ भी अटपटा सा नहीं दिखाई दिया और वे एक दूसरे के साथ सहज रूप में देखे गये।

नई दिल्‍ली: हाल ही में एक टीवी साक्षात्कार के दौरान अपने करियर को लेकर कई कड़े प्रश्नों का सामना करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का कहना है कि उन्हें आमिर खान के साथ किसी फिल्म में काम करने का मौका मिले या नहीं, वह हमेशा उनकी प्रशंसक रहेंगी। आमिर खान ने साक्षात्कार को लेकर सनी का पुरजोर समर्थन किया था। उनके साथ ही कई अन्य सेलेब्रिटीज ने भी सनी का पूरा समर्थन करते हुए साक्षात्कार को असभ्य और सेक्सिस्ट करार दिया था। साक्षात्कार पर आमिर से मिले समर्थन को लेकर सनी ने कहा, 'मैं अब भी उस पर यकीन नहीं कर पाई हूं जो उन्होंने कहा। मैं अब भी हैरान हूं। हम साथ काम करें या नहीं, लेकिन मैं हमेशा उनकी प्रशंसक रहूंगी।'

नई दिल्ली: निर्देशक उमेश घड़गे की फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' शुक्रवार को रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित हुई। घड़गे ने इस फिल्म को 'सेक्स कॉमेडी' के रूप में पेश किया है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी और मंदना करीमी हैं। इनके अलावा क्लाउडिया सिजेला, कृष्णा अभिषेक, शक्ति कपूर, दर्शन जारीवाल ने भी फिल्म में भूमिका निभाई है. यह फिल्म 2012 में आई फिल्म 'क्या सूपर कूल हैं हम' और 'क्या कूल हैं हम' की तीसरी सीक्वल है। यह फिल्म अपने सीक्वल को ही आगे बढ़ाते नजर आती है। पूरी फिल्म द्विअर्थी संवादों और फूहड़ता से भरी पड़ी है। फिल्म में कहीं कोई लॉजिक की जगह नहीं है। एकता कपूर ने यह फिल्म अपने भाई तुषार के लिए बनाई है।

नई दिल्ली: 1990 के दशक में हुए इराक-कुवैत युद्ध के समय हुए इतिहास के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनी अक्षय कुमार-निमरत कौर स्टारर 'एयरलिफ्ट' ने पहले दिन की कमाई में आफताब-तुषार-मंदाना स्टारर एडल्ट कॉमेडी 'क्या कूल हैं हम-3' को पीछे छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बनी 'एयरलिफ्ट' ने पहले दिन 12.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर प्रभावशाली शुरुआत की है और वीकेंड तक यह अच्छा कारोबार कर सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख