ताज़ा खबरें

मुंबई: अभिनेत्री करिश्मा कपूर की मानें तो फिल्म नगरी में अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने फैशन संबंधी कई भयंकर गलतियां की हैं। महज 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली 42 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि समय के साथ फैशन की उनकी समझ अच्छी होती गई और लोगों ने इसकी तारीफ भी की। ‘लैक्मे फैशन वीक विंटर-फेस्टीव 2016’ से इतर करिश्मा ने कहा, ‘फैशन संबंधी मैंने कई भयंकर गलतियां की हैं। फिल्मों में जब मैं आई थी तब मैं बहुत छोटी थी। यह कुछ ऐसा था कि स्कूल के बाद सीधा मैं फिल्म सेट पर पहुंच गई। हमलोग ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। चूंकि मैं फिल्म नगरी में ही पली बढ़ी तो फैशन को लेकर मेरी समझ भी विकसित होती गई और मुझे महसूस हुआ कि मेरे अंदर फैशन के अंदाज को लेकर खास समझ है और मुझे खुशी है कि लोग मेरे इस अंदाज को पसंद भी करते हैं।’ ‘जुबैदा’ की इस तारिका ने कहा कि आज की पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए यह बेहद आसान है, क्योंकि उनकी खूबसूरती पर काम करने के लिए एक पूरी टीम होती है। अभिनेत्री ने कहा, ‘अभी से काफी अरसा पहले जब मैंने शुरूआत की थी तब हमारे पास ऐसी कोई सुविधा नहीं थी कि हम ऐसे अच्छे स्टाइलिस्ट्स, मेकअप आर्टिस्ट्स को रखें। अब तो अभिनेत्रियों के पीछे एक पूरी टीम होती है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज की पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए खूबसूरत दिखना आसान हो गया है। उन दिनों हमें वही पहनना होता था जो निर्देशक या निर्माता कहते थे।’

मुंबई: अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘बार बार देखो’ में तीन दृश्य हटाने की सलाह देकर सेंसर बोर्ड एक बार फिर से सुर्खियों में है। खबरों के मुताबिक, बोर्ड ने चोली वाले के एक दृश्य और वयस्क हास्य श्रृंखला ‘सविता भाभी’ के हवाले से फिल्माये गये एक दृश्य पर आपत्ति व्यक्त की है। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कट लगाने की बोर्ड के सलाह की पुष्टि की लेकिन कहा कि यह सामान्य प्रमाणन प्रक्रिया का हिस्सा है। श्रीवास्तव ने बताया, ‘हमने इस फिल्म ‘बार बार देखो’ के लिए तीन से चार कट लगाने की सलाह दी थी। हमने क्या कट लगाए हैं और आपत्ति की है उसका खुलासा नहीं कर सकते हैं। दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी फिल्म में कट लगेगा। यह सामान्य है।’ नित्या मेहरा निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे और यह नौ सितंबर को रिलीज होने वाली है।

मुंबई: प्रसिद्ध लोगों की जिंदगी में तांकझांक आम बात है लेकिन अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडिस का कहना है कि चीजें कई बार मूखर्तापूर्ण हो जाती है क्योंकि लोग कई बार भूल जाते हैं कि सेलीब्रिटी भी आम इंसान होते हैं। 31 साल की अभिनेत्री ने कहा कि सितारों से हमेशा एकदम कायदे में होने की उम्मीद की जाती है जो कि ज्यादती है क्योंकि उनके साथ भी सबकुछ सामान्य नहीं होता। जैक्लीन ने कहा, ‘एक सेलिब्रिटी के तौर पर आपसे बहुत कुछ उम्मीद की जाती है। यह थोड़ा मूखर्तापूर्ण भी हो सकता है। लोग कई बार भूल जाते हैं कि हम भी आम इंसान हैं। दूसरे लोगों की तरह हीं हमारे साथ ही उलटा पुलटा हो सकता है लेकिन चीजें ऐसे पेश की जाती हैं कि आप इसे अलग तरीके से देखते हैं।’

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू आगामी फिल्म 'मीरा' में नजर आएंगी, जिसका निर्माण नीरज पांडे कर रहे हैं। दोनों ने पिछले साल फिल्म 'बेबी' में काम किया था, जिसके बाद वे एक बार फिर साथ आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर कर रहे हैं। फिल्म की कहानी मीरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी भूमिका तापसी ने निभाई है। यह एक विशेष एजेंट की कहानी है। तापसी अपनी भूमिका के लिए गहन प्रशिक्षण ले रही हैं, क्योंकि फिल्म में उनके किरदार को स्टंट करते दिखाया जाना है। इसकी शूटिंग सितंबर के आखिर से शुरू होने की उम्मीद है। तापसी ने एक बयान में कहा, 'यह काफी अच्छा है कि मुझे करियर की शुरुआत में ही मुख्य भूमिकाएं निभाने को मिल रही हैं। फिल्म के बारे में मुझे एक साल पहले बताया गया था, लेकिन मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ। अब यह बन रही है और मैं इसके लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेने को तैयार हूं।' फिल्म में अक्षय कुमार और मनोज बाजपेयी भी मुख्य भूमिका में हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख