ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदनः प्रोफेशनल टेनिस में रोजर फेडरर का करियर शुक्रवार को समाप्त हो गया। उन्होंने लेवर कप में अपना आखिरी मैच खेला। 41 साल के फेडरर ने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल के साथ डबल्स मैच खेला। हालांकि, दोनों को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद फेडरर की आंखों में आंसू आ गए और वह भावुक हो गए। नडाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और दोनों की साथ में भावुक होने की तस्वीर अब वायरल हो रही है।

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने शुक्रवार देर रात लेवर कप 2022 में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। कुछ दिनों पहले ही इस स्टार खिलाड़ी ने एलान किया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे। लेवर कप का आखिरी मैच उन्होंने डबल्स में खेला जहां उनके जोड़ीदार स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल थे। हालांकि उन्हें अपने आखिरी मैच में 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद फेडरर साथी खिलाड़ियों को गले लगाते हुए और स्पीच देते हुए काफी इमोशनल हुए। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लंदन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर तेज गेंदबाज 39 साल की झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में अपना आखिरी वनडे मैच खेला। झूलन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुकी थीं। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए झूलन गोस्वामी को शानदार तरीके से विदाई दी। भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में बेजोड़ प्रदर्शन किया और तीसरे वनडे में 16 रन से जीत हासिल करते हुए इस टीम का क्लीन स्वीप कर दिया।

झूलन गोस्वामी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा और वो कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनीं। भारत के लिए उन्होंने 6 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ही चेन्नई में अपना डेब्यू वनडे मैच खेला था और अब इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना आखिरी वनडे मैच खेलकर उन्होंने अपने 20 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया।

लंदन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे वनडे में 16 रनों से हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। इंग्लैंड की सरजमीं पर 36 साल बाद क्लीन स्वीप करने में कामयाबी मिली है। वहीं दिग्गज झूलन गोस्वामी का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच था। इस मैच के खत्म होने के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 169 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में 153 रन ही बना सकी। इस मैच में झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। ओवर खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने झूलन को बधाई दी और गले मिले।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पारी को कुछ देर संभालकर रखा, लेकिन वह भी 79 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल सकीं।

नागपुर: भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 91 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 4 गेंद शेष रहते ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।

91 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती ओवरों में कई छक्के लगाकर टीम को शानदार शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में तीसरे ओवर में लगा। राहुल 6 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 6 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। कप्तान आरोन फिंच ने 31 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक दो विकेट झटके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख