ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदनः प्रोफेशनल टेनिस में रोजर फेडरर का करियर शुक्रवार को समाप्त हो गया। उन्होंने लेवर कप में अपना आखिरी मैच खेला। 41 साल के फेडरर ने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल के साथ डबल्स मैच खेला। हालांकि, दोनों को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद फेडरर की आंखों में आंसू आ गए और वह भावुक हो गए। नडाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और दोनों की साथ में भावुक होने की तस्वीर अब वायरल हो रही है।

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने शुक्रवार देर रात लेवर कप 2022 में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। कुछ दिनों पहले ही इस स्टार खिलाड़ी ने एलान किया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे। लेवर कप का आखिरी मैच उन्होंने डबल्स में खेला जहां उनके जोड़ीदार स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल थे। हालांकि उन्हें अपने आखिरी मैच में 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद फेडरर साथी खिलाड़ियों को गले लगाते हुए और स्पीच देते हुए काफी इमोशनल हुए। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अपने पूरे करियर में फेडरर ने एंडी मरे, नडाल और जोकोविच के साथ एक बड़ी प्रतिद्वंद्विता का आनंद लिया है। इन चारों को 21वीं सदी का बिग-4 भी माना जाता है। नडाल के खिलाफ फेडरर ने 40 मैच खेले हैं, जहां स्विस टेनिस खिलाड़ी ने 16 और नडाल ने 24 मैच जीते हैं। जोकोविच के खिलाफ फेडरर ने 50 मैच खेले हैं, जिसमें से फेडरर ने 23 और जोकोविच ने 27 मैच जीते हैं।

फेडरर और नडाल के बीच 2008 में खेले गए विम्बलडन फाइनल और फेडरर-जोकोविच के बीच 2019 में खेले विम्बलडन फाइनल को कोई नहीं भूल सकता। ये दोनों मैराथन मैच थे, जो चार घंटे से ज्यादा चले। आठ विम्बलडन खिताबों के अलावा, फेडरर ने पांच यूएस ओपन खिताब, एक फ्रेंच ओपन खिताब और छह ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीते। 'बिग फोर' के नाम से पहचाने जाने वाले इन सितारों ने टेनिस में इतना दबदबा बनाया जितना किसी और ने नहीं किया।

41 साल के फेडरर पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे, उन्होंने विंबलडन 2021 में आखिरी टूर्नामेंट खेला था। फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बाद तीसरे पायदान पर हैं। नडाल के नाम 22 तो जोकोविच के नाम 21 खिताब दर्ज हैं।

रोजर ने अपना आखिरी ग्रैड स्लैम 2018 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में जीता था, उन्होंने खिताबी जंग में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को मात दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख