ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मोहाली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 211 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

केएल राहुल ने 32 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए और इस दौरान 3 छक्के व 3 चौके भी लगाए। ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 18वां अर्धशतक था तो वहीं भारतीय धरती पर ये उनका 10वां अर्धशतक था। इस मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए और कैच आउट हुए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

पांड्या ने इस मैच में 30 गेंदों पर 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए।

विराट कोहली ने इस मैच में निराश किया और 2 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन की तेज पारी खेली, लेकिन वो ग्रीन की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं अक्षर पटेल व दिनेश कार्तिक ने 6-6 रन की पारी खेली।

कैमरन ग्रीन का अर्धशतक

ग्रीन ने 26 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं उन्होंने 30 गेंदों पर 4 छक्के व 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। फिंच ने 22 रन, स्टीव स्मिथ ने 35 रन जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने एक रन बनाए। टिम डेविड ने अपने डेब्यू मैच में 18 रन की पारी खेली जबकि मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से नाबाद 45 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। पैट कमिंस 4 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने तीन, उमेश यादव ने दो जबकि युजवेंद्रा चहल ने एक विकेट लिया।

रिषभ पंत टीम से बाहर, अक्षर पटेल व उमेश यादव को मिला मौका

भारतीय प्लेइंग इलेवन में रिषभ पंत को शामिल नहीं किया गया तो वहीं अक्षर पटेल को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच में मौका नहीं दिया गया। कप्तान रोहित के मुताबिक वो दूसरे और तीसरे मैच में खेलेंगे। वहीं शमी की जगह टीम में शामिल किए गए उमेश यादव को इस मैच में मौका दिया गया। हर्षल पटेल की इस मैच के जरिए टीम में वापसी हुई।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख