ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 88 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-1 की अजय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से डेनियल वायट ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने चार विकेट झटके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा आठ रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। यास्तिका 26 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। मंधाना ने 51 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ मंधाना वनडे में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।

मोहाली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 211 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

केएल राहुल ने 32 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए और इस दौरान 3 छक्के व 3 चौके भी लगाए। ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 18वां अर्धशतक था तो वहीं भारतीय धरती पर ये उनका 10वां अर्धशतक था। इस मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए और कैच आउट हुए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

नई दिल्ली: आईसीसी ने मंगलवार को उन नियमों की सूची जारी की है जो 1 अक्टूबर 2022 से बदलने वाले हैं। भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने एमसीसी के 2017 के क्रिकेट के नियमों के तीसरे संस्करण में खेलने की स्थिति में बदलाव की सिफारिश की। निष्कर्षों को महिला क्रिकेट समिति के साथ भी साझा किया गया, जिन्होंने सिफारिशों का समर्थन किया। नए नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे जिसका मतलब है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप इन नए नियमों के आधार पर खेला जाएगा।

गेंदबाजों द्वारा गेंद में सलाइवा (लार) लगाने संबंधी नियम

कोरोना महामारी को देखते हुए ये नियम बनाया गया था। महामारी के फैलने के बाद जब क्रिकेट शुरू हुआ था तो लार (सलाइवा) पर अस्थायी रूप से बैन लगाया गया था। लेकिन इतने दिनों में पाया गया कि इससे गेंदबाजों के स्विंग में कोई फर्क नहीं पड़ता है, इसलिए इस नियम को 1 अक्टूबर से हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा।

होव: भारत की पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत की सूत्रधार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि उनकी टीम दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई देना चाहती है जो तीन मैचों की इस श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी। झूलन ने 20 साल के अपने करियर में भारत की तरफ से 12 टेस्ट (44 विकेट), 202 वनडे (253 विकेट) और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (56 विकेट) खेले हैं।

पहले वनडे में 99 गेंदों पर 91 रन बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली मंधाना ने मैच के बाद कहा, ''मैं कहना चाहती हूं कि यह श्रृंखला झुलु दी (झूलन गोस्वामी) के नाम है। उनकी गेंदबाजी शानदार रही। इस श्रृंखला में हमारे सारे प्रयास झुलु दी के लिए होंगे।''

गोस्वामी ने 10 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। उनकी किफायती गेंदबाजी के कारण भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट पर 227 रन पर रोक दिया था। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई मंधाना ने स्वीकार किया कि टी20 की तुलना में वनडे में वह अधिक नैसर्गिक बल्लेबाजी करती हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख