ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर तेज गेंदबाज 39 साल की झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में अपना आखिरी वनडे मैच खेला। झूलन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुकी थीं। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए झूलन गोस्वामी को शानदार तरीके से विदाई दी। भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में बेजोड़ प्रदर्शन किया और तीसरे वनडे में 16 रन से जीत हासिल करते हुए इस टीम का क्लीन स्वीप कर दिया।

झूलन गोस्वामी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा और वो कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनीं। भारत के लिए उन्होंने 6 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ही चेन्नई में अपना डेब्यू वनडे मैच खेला था और अब इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना आखिरी वनडे मैच खेलकर उन्होंने अपने 20 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया।

वहीं भारत के लिए झूलन ने अपना पहला टेस्ट मैच 2002 में ही लखनऊ में ही इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।

झूलन गोस्वामी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में कुल 44 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन एक इनिंग में 25 रन देकर 5 विकेट रहा था जबकि एक मैच में 78 रन देकर 10 विकेट रहा था। इसके अलावा टेस्ट में उन्होंने 251 रन भी बनाए। वहीं झूलन ने भारत के लिए 204 वनडे मैच खेले और इसमें उन्होंने 255 विकेट लिए। वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट था। वनडे में उन्होंने 1228 रन भी बनाए थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 68 मैचों में 56 विकेट लिए और 11 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। टी20 में झूलन ने 405 रन बनाए थे। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के आखिरी वनडे मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख