ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

सिलहट: पाकिस्तान ने भारत को महिला एशिया कप के 13वें मुकाबले में 13 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भिड़ने से पहले कोई मैच नहीं हारी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निदा दार के नाबाद अर्धशतक के बावजूद महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारतीय टीम 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना सकी।

इससे पहले निदा दार के नाबाद अर्धशतक के बावजूद पाकिस्तानी टीम शुक्रवार को महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। पाकिस्तानी बल्लेबाजों का हालांकि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ यह सुधरा प्रदर्शन रहा। उसे गुरूवार को थाईलैंड से हारकर उलटफेर का सामना करना पड़ा था। निदा ने अपने पांवों का अच्छा इस्तेमाल किया, विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ। उन्होंने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाये। उनके अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन का योगदान दिया।

लखनऊ: दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 9 रन से हरा दिया है। अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की दमदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 249 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम संजू सैमसन के 86 रन के बावजूद 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। अफ्रीका द्वारा मिले 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब और धीमी रही।

अफ्रीका द्वारा मिले 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब और धीमी रही। टीम ने तीसरे ओवर में शुभमन गिल (3) और छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन (4) का विकेट गंवाया। ऋतुराज और ईशान किशन ने इसके बाद काफी धीमी पारी खेली। ऋतुराज 19 रन और ईशान किशन20 रन बनाकर आउट हुए। संजू और श्रेयस ने पाचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।

इंदौर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल का तीसरा मुकाबला आज मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया। हार के बाद भी टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 18.3 ओवरों में 178 रन ही बना सकी। भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने 46, दीपक चाहर ने 31 और ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए। 2017 के बाद यह पहला मौक़ा है जब भारत घरेलू धरती पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हारा है।

भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले कैगिसो रबाडा की गेंद पर प्ले-डाउन बोल्ड हो गए। दूसरे ओवर में वेन पार्नेल ने श्रेयस अय्यर को एलबीडब्लू आउट कर दिया। श्रेयस अय्यर चार गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए।

मुंबई: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह पीठ की समस्या के कारण वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। जल्द ही दूसरे खिलाड़ी यानी बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा।

बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में लिखा, बोर्ड की मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है। यह फैसला विस्तृत मूल्यांकन और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ही लिया गया। बुमराह को शुरू में पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मास्टरकार्ड तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई जल्द ही जसप्रीत बुमराह की जगह किसी नए दूसरे खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल करेगा।
चार से छह महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख