ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। इस बीच डेविड मिलर को लेकर एक दिल झकझोरने वाली खबर सामने आई है। डेविड मिलर की बेटी का निधन हो गया है। मिलर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए इस दुखद पल को फैंस के साथ शेयर किया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में डेविड मिलर अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में मौजूद कई फोटो में मिलर की बेटी के सिर पर बाल नजर नहीं आ रहा है, ज्यादातर तस्वीरों में ऐसा दिखाई दे रहा है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक मिलर की बेटी कैंसर से जूझ रही थी। इलाज के दौरान वह अपनी पापा के साथ ज्यादा समय बिताते हुए नजर आई। लेकिन मिलर ने बेटी की बीमारी को लेकर कोई बयान या मैसेज नहीं दिया है।

मिलर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''मेरी स्कट मैं तुम्हें बहुत ज्यादा मिस करूंगा! तुम फाइट करने के जुनून को एक अलग लेवल तक ले गई। हमेशा शानदार तरीके से पॉजिटिव रही और चेहरे पर मुस्कान रहा।

तुमने मुझे काफी कुछ सिखाया है।''

इस वीडियो में दिख रहा है कि डेविड मिलर अपनी बेटी के साथ किस तरह से मस्ती भरे अंदाज में वक्त बिता रहे हैं। इस वीडियो में कई सारी तस्वीरें दिख रही है जो साफ तौर पर दोनों के बीच के जबरदस्त बांड को दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी को कैंसर था, हालांकि मिलर ने इसके अलावा और कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की है। आपको बता दें कि भारत दौरे पर आए डेविड मिलर बेहतरीन फार्म में हैं और टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है।

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मिलर ने भारत के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली थी तो वहीं भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने नाबाद 75 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। डेविड मिलर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 147 वनडे और 107 टी20 मैच खेले थे। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 41.54 की औसत से 3614 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है तो वहीं उन्होंने टी20 में 2069 रन बनाए हैं साथ ही इस फार्मेट में उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख