ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

इंदौर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल का तीसरा मुकाबला आज मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया। हार के बाद भी टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 18.3 ओवरों में 178 रन ही बना सकी। भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने 46, दीपक चाहर ने 31 और ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए। 2017 के बाद यह पहला मौक़ा है जब भारत घरेलू धरती पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हारा है।

भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले कैगिसो रबाडा की गेंद पर प्ले-डाउन बोल्ड हो गए। दूसरे ओवर में वेन पार्नेल ने श्रेयस अय्यर को एलबीडब्लू आउट कर दिया। श्रेयस अय्यर चार गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए।

रिषभ पंत एक छोटी मगर ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। रिषभ पंत के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और लगातार कई बड़े शॅाट लगा रहे थे। हालांकि केशव महाराज की गेंद पर कार्तिक बोल्ड हो गए। कार्तिक ने 21 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर कैच आउट हुए। हर्षल पटेल 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए।

इसके बाद अक्षर पटेल 8 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट। 13वें ओवर में रवि अश्विन भी केशव महाराज की गेंद पर कैच आउट हुए और रबाडा ने उनका कैच लिया। वहीं आर अश्विन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दीपक चाहर ने 17 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली जबकि मो. सिराज 5 रन बनाकर आउट हो गए। उमेश यादव ने भी 17 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की पारी, रिली रोसो ने जड़ा शतक

पहली पारी की चौथी ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव की गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा 1 रन बनाकर कैच आउट हुए और कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। वहीं इस मैच में क्विंटन डीकाक ने अपना 2000 टी20 रन पूरा कर लिया साथ ही उन्होंने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 13वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डीकाक रन आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों पर 68 रन बनाए। रिली रोसो ने इस मैच में 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। बता दें कि टी20 फॅार्मेट में उन्होंने अपना पहला शतक जड़ दिया। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख