नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने उसे 31 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। उसके 12 मैचों में आठ अंक हैं। वह अगर अपने बाकी बचे दोनों मैचों को जीत भी लेता है तो उसके 12 अंक ही होंगे। ऐसे में वह अगले दौर में नहीं पहुंच पाएगा। दूसरी ओर, पंजाब ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में छलांग लगाई है। उसके 12 अंक हो गए और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। दिल्ली के बल्लेबाजों ने इस मैच में शर्मनाक प्रदर्शन किया। खराब बल्लेबाजी के कारण ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के लिए सिर्फ डेविड वॉर्नर ही टिक सके। उन्होंने 27 गेंद पर 200 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। वॉर्नर ने 10 चौके लगाए। उनके बल्ले से एक छक्का भी निकला, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
दिल्ली के पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके
दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 65 रन बना लिए थे। उसके बाद 50 रन और जोड़ने में टीम के छह बल्लेबाज आउट हो गए। यहां से टीम हार की ओर बढ़ गई। पंजाब के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते दिल्ली के बल्लेबाजों को पिच पर ढेर कर दिया। दिल्ली के लिए फिलिप साल्ट 21, अमन हकीम खान और प्रवीण दुबे ने 16-16 रन बनाए। कुलदीप यादव ने नाबाद 10 रन बनाए। इन पांच बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रिले रूसो पांच, मिचेल मार्श तीन और अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे खाता नहीं खोल सके।
पंजाब के गेंदबाजों ने किया कमाल
शुरुआती छह ओवरों में तो पंजाब के गेंदबाज नहीं चले, लेकिन एक बार जब पावरप्ले समाप्त हुआ और स्पिनर्स आए तो वह छा गए। हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने कहर बरपा दिया। हरप्रीत बराड़ ने चार और राहुल चाहर ने दो विकेट लिए। आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने दो विकेट झटके।