चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 144 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता ने चार विकेट खोकर 18.3 ओवर में 147 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
एक धीमी विकेट पर हमेशा की तरह ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। कॉनवे ने इस मैदान पर 30 रन बनाए, लेकिन वह अपनी पारी को एक्सीलेट नहीं कर सके। गायकवाड़ ने 17 रन का योगदान दिया।
चेन्नई के लिए स्टार तो शिवम दुबे रहे, जिन्होंने 34 गेंद में 48 रन बना लिए। गेंदबाजी की बात करकें तो चक्रवर्ती तो कामयाब रहे, लेकिन केकेआर के लिए अच्छी बात यह रही कि गेंद के साथ कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए। । वहीं, कोलकाता के लिए कप्तान नीतीश राणा ने 57 और रिंकू सिंह ने 54 रन बनाए। चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट झटके।
इस मैच में जीत के साथ कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, चेन्नई के पास जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने का मौका था, लेकिन यह टीम चूक गई। अब चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा या बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकु सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।