नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के 23वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है। स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा 74 रन मैथ्यू क्रॉस ने बनाए। इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन ने 68 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच यह मैच जिम्बाब्वे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।
हालांकि अगर वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 40 रन पर टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 45 रन जेसन होल्डर ने बनाए। 43.5 ओवर पर 181 रन बनाकर टीम पवेलियन लौट गई थी। वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
स्काटलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। हालांकि टीम ने जल्दी पहला विकेट गंवा दिया था। बाद में ब्रैंडन मैकमुलेन और मैथ्यू क्रॉस ने टीम को जीत हासिल करवाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना थी, जिससे वेस्टइंडीज की टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।
स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की अगर तुलना करें तो क्वालीफायर टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है जबकि वेस्टइंडीज की टीम पांचवें नंबर पर है।
हालांकि वेस्ट अपना अंतिम मैच 5 जुलाई को ओमान के साथ खेलेगी। इसके बाद स्कॉटलैंड की टीम अपना अगला मैच जिम्बाब्वे के साथ 4 जुलाई मंगलवार को खेलेगी। 6 जुलाई को प्लेऑफ मैच खेला जाएगा।
पिच की अगर बात करें तो बल्लेबाजी के लिए मददगार है। बल्लेबाजों के सलिए आज अच्छा दिन है और वेस्टइंडीज की टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। हालांकि स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
स्कॉटलैंड प्लेइंग इलेवन- क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), क्रिस्टोफर मैकब्राइड, जॉर्ज मुन्से, टॉमस मैकिन्टोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल।
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन-
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शमर ब्रूक्स, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, केविन सिंक्लेयर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ।