ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हेडिंग्ले: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मेजबान टीम ने 3 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज को जीवित रखा हुआ है। इंग्लैंड की टीम को हेडिंग्ले टेस्ट की चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम ने एक समय 161 के स्कोर पर अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। यहां से हैरी ब्रूक ने एक छोर से पारी को संभालते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। ब्रूक के बल्ले से 75 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं अंत में क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने 8वें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ इंग्लैंड टीम को पहला झटका 42 के स्कोर पर बेन डकेट के रूप में लगा जो 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर-3 पर टीम ने मोईन अली को बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन वह भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। जैक क्राउली और जो रूट के बीच में तीसरे विकेट के लिए 33 रनो की साझेदारी जरूर देखने को मिली।

क्राउली 44 और जो रूट के 21 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद इंग्लैंड की टीम पर हार का संकट दिखने लगा था। यहां से हैरी ब्रूक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 5वें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। 171 के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए।

हैरी ब्रूक को यहां से क्रिस वोक्स का साथ मिला और दोनों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। ब्रूक जब 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे उस समय इंग्लैंड का स्कोर 230 रन था और उन्हें जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। इसके बाद वोक्स और वुड ने 24 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को इस मैच में रोमांचक जीत दिलाने का काम किया।

स्टार्क ने गेंद से दिखाया दम लेकिन नहीं दिला सके जीत

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच की चौथी पारी में गेंद से मिचल स्टार्क का दम देखने के मिला, जिन्होंने 16 ओवरों में 78 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा पैट कमिंस और मिचल मार्श ने 1-1 विकेट हासिल किया। अब दोनों टीमों के बीच में सीरीज का चौथा मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख