ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 26 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 47.4 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाये, लेकिन बारिश के कारण खेल दो घंटे के लिये स्थगित हो गया और मैच के ओवर घटाकर 43 कर दिये गये। पल्लेकेल में गुरुवार को बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला जीतने के लिये 216 रन बनाने थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 37.1 ओवर में 189 रन पर ही ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 37 और कप्तान अरोन फिंच ने 14 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 35 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 23 और मार्नश लाबुशेन ने 18 रन का योगदान दिया। एलेक्स कैरी और मैक्सवेल ने टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की। लेकिन पहले वनडे में मैच विनर रहे मैक्सवेल दूसरे मैच में 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए। कैरी 15 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने ने तीन, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज और चमीरा ने 2-2 विकेट लिए।

बारिश की आशंका के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया, और कंगारू गेंदबाज़ कप्तान आरोन फिंच की उम्मीदों पर खरे उतरे। कंगारू गेंदबाज़ों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर श्रीलंका के विकेट निकाले। कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी 40 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। विकेटकीपर कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। मेंडिस ने अपनी पारी में 41 गेंदें खेलकर दो चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा और कप्तान दसुन शनाका ने टीम के स्कोर में 34-34 रन जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 8.4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट हासिल किये। लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन को एक विकेट मिला।

पारी के 48वें ओवर में श्रीलंका के नौ विकेट गिरने के बाद दुश्मंत चमीरा और महीष तीक्षणा क्रीज़ पर मौजूद थे, कि तभी बारिश हो गयी। दो घंटे तक खेल रुकने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख