वॉल्वरहैम्पटन: इंग्लैंड को नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में हंगरी से 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा, जो उसकी 1928 के बाद घरेलू धरती पर सबसे बुरी हार है। पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले इंग्लैंड को हंगरी के हाथों करारी हार के बाद अपने फैन्स के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा।यूरोपीय चैंपियन इटली के लिए भी यह अच्छा दिन नहीं रहा और उसे जर्मनी ने 5-2 से हराया।
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने कहा, 'यह पिछले कई सालों में हमारी पहली बड़ी हार है। हमें इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा।' हंगरी ने रोलैंड सलाई के गोल से 16वें मिनट में बढ़त बनाई। सलाई ने इसके बाद 70वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया। जसोल्ट नागी ने इसके 10 मिनट बाद तीसरा गोल दाग दिया जबकि डेनियल गाजदैग ने हंगरी के लिए चौथा गोल किया।
यह इंग्लैंड की 94 साल पहले स्कॉटलैंड के हाथों 5-1 से हार के बाद घरेलू धरती पर सबसे बड़ी हार है।
इटली अभी वर्ल्ड कप में जगह बनाने से चूकने से नहीं उभरा है और ऐसे में जर्मनी ने उसे करारी शिकस्त देकर उसके घावों पर नमक छिड़क दिया। जर्मनी एक समय 5-0 से आगे था जिसके बाद इटली ने दो गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया।