ताज़ा खबरें

हरारे: भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान कर दिया गया है। इस सीरीज में टीम के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते नहीं दिखेंगे। इनमें तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदाई चतारा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और नियमित कप्तान क्रेग इरविन शामिल हैं। सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी, जबकि 22 अगस्त को आखिरी मैच खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रेजिस चकाबवा को कप्तानी सौंपी गई है। चकाबवा ने ही हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की थी। नियमित कप्तान इरविन लेफ्ट हैमस्ट्रिंग टीयर से उबर रहे हैं। वहीं, मुजरबानी जांघ में चोट, चतारा और मसाकाद्जा कंधे में चोट से जूझ रहे हैं।

इससे पहले गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया था। 30 जुलाई को जब दौरे के लिए टीम चुनी गई थी, तब शिखर धवन को कमान सौंपी गई थी।

वहीं, गुरुवार को बीसीसीआई ने बताया कि केएल राहुल पूरी तरह फिट हैं और वही जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे। धवन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम को चुना गया है।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम: रेयान बर्ल, रेजिस चकाबवा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड एंगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर , मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख