ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

दुबई: भारत ने एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मुकाबले में विराट कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई है। अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी।

पावरप्ले में ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट झटके हैं। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। हज़रतुल्लाह जजई (0) और रहमानुल्लाह गुरबाज भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। भुवी ने करीम जनत को दो रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान भी अपना खाता नहीं खोल सके। अर्शदीप सिंह ने कप्तान मोहम्मद नबी को आउट करके अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया। भुवनेश्वर ने अपने तीसरे ओवर में अजमतुल्लाह ओमरज़ई को आउट करके अफगानिस्तान का छठा विकेट गिराया। दीपक हुड्डा ने राशिद खान को आउट किया। राशिद ने 19 गेंद में 15 रन बनाए।

नई दिल्ली: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से आखिरकार शतक निकल ही आया। उन्होंने 70वें से 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए 1020 दिन का इंतजार किया। ये इंतजार लंबा और लंबा ही होता जा रहा था, लेकिन 8 सितंबर 2022 को उन्होंने शतक जड़ दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही ये पहला शतक है, लेकिन विराट के बल्ले से ये 71वां शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में आया है।

विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को निकला था, जब वे बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने में सफल हुए थे। वहीं, विराट ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 188.68 का था, जो अपने आप में बड़ी बात है।

विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

दुबई: एशिया कप के दूसरे राउंड यानी सुपर फोर के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ अफगानिस्तान के साथ-साथ भारत की भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 4 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम दबाव में पहुंच गई है। बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। फखर जमां 5 रन पर रन आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान 20 रन बनाकर आउट हुए। राशिद ने उन्हें आउट किया। इफ्तिखार अहमद 30 रन बनाकर आउट हुए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। जजई और गुरबाज के बीच पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई। हजरतुल्लाह जजई 21 रन और रहमानुल्ला गुरबाज 17 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। करीम जनत 19 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

दुबई: श्रीलंका ने भारत को एशिया कप सुपर फोर के तीसरे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है, जबकि भारत के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो गई है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की मदद से 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।

सलामी बल्लेबाजों ने श्रीलंका की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की दमदार साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 12वें ओवर में सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। पथुम निसांका 37 गेंद में 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पारी में उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए। कुसल मेंडिस ने 37 गेंद में 57 रन की पारी खेली। इस दौरान मेंडिस ने 4 चौके और तीन छक्के लगाए। चरिथ असालंका को चहल ने खाता नहीं खोलने दिया और वह तीन गेंद खेलकर आउट हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख