ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

दुबईः एक सप्ताह पहले ही जिस मैदान पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी उसी मैदान पर पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए एशिया कप 2022 टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दे दी। भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह इसी मैदान पर ग्रुप चरण में भारत के हाथों 5 विकेट से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। सुपर 4 में भारत की ओर से विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा करते 60 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए।

182 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी की शुरुआत धीमी रही। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 22 गेंद में 22 रन की साझेदारी हुई। बाबर आजम एक बार फेल हुए और सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

शारजाह: श्रीलंका ने कुशल मेंडिस (36) और दनुष्का गुनतिलका (33) की आतिशी पारियों की बदौलत अफगानिस्तान को एशिया कप 2022 में शनिवार को चार विकेट से हराया। अफगानस्तिान ने श्रीलंका को 20 ओवर में 176 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने पांच गेंद रहते हुए हासिल करके सुपर-4 का पहला मैच जीता। श्रीलंका ने इस जीत में टीम प्रदर्शन का शानदार नमूना पेश किया। किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्द्धशतक नहीं जड़ा, लेकिन मेंडिस, गुनतिलका, पथुम निसंका (35) और भानुका राजपक्षे (33) की छोटी मगर मूल्यवान पारियों ने टीम को जीत दिलाई।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। पथुम निसंका ने 28 गेंदों पर 35 रन बनाए, जबकि कुसल मेंडिस ने 19 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे। अफगानिस्तान के कप्तान नबी ने 12वें ओवर में चरित असलंका (08) को और मुजीब उर रहमान ने 15वें ओवर में दसुन शनाका का विकेट लेकर श्रीलंका पर दबाव बनाना चाहा।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सभी को चौंका दिया है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 31 ओवर में ही 141 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

जिम्बाबे ने 3 विकेट से जीता मैच

क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलियन टीम और जिंबाब्वे की टीमें 3 सितंबर का दिन कभी नहीं भूलेंगी। ऑस्ट्रेलिया जिम्बाबे के हाथों हार झेलने के चलते ये दिन नहीं भूलेगी तो वहीं जिंबाब्वे 5 बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम को हारने की खुशी में ये दिन नहीं भूलेगी। जिम्बाब्वे जैसी टीम जिसे कि क्रिकेट जगत की टॉप टीमों के सामने कमज़ोर समझा जाता है। इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराकर इतिहास रच दिया है। जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 3 विकेट से मात देकर ये कारनामा किया है।

नई दिल्ली: भारत के पूर्व गोलकीपर और पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कल्याण चौबे शुक्रवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के चुनाव में दिग्गज फुटबॉल खिलाडी बाईचुंग भूटिया को हराकर एआईएफएफ अध्यक्ष बन गए। एआईएफएफ के चुनावों के लिये मतदान आज नई दिल्ली में हुआ, जहां चौबे ने भूटिया को 33-1 के बड़े अंतर से मात दी। एआईएफएफ के 85 साल के इतिहास में चौबे पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो खिलाड़ी के बाद अध्यक्ष बने हैं। एनए हारिस को उपाध्यक्ष चुना गया है। हारिस कर्नाटक फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और राज्य में कांग्रेस के विधायक हैं। भारत के 36 राज्य फुटबॉल संघों में से सिर्फ 34 ने ही चुनावों में हिस्सा लिया, जबकि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को मतदान की अनुमति नहीं दी गई।

सिक्किम के रहने वाले 45 वर्षीय भूटिया का नामांकन पत्र भरते समय उनके राज्य संघ का प्रतिनिधि भी प्रस्तावक या अनुमोदक नहीं बना था। पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर सीट से हारने वाले भाजपा के राजनीतिज्ञ चौबे कभी भारतीय सीनियर टीम से नहीं खेले, हालांकि वह कुछ अवसरों पर टीम का हिस्सा रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख