ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीज़ल लगातार 12वां दिन महंगा हो गया है। आज पेट्रोल 36 पैसे और डीज़ल 22 पैसे महंगा हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की दाम 85 रुपये 65 पैसे और डीज़ल 73 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर हो गए है। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 87 रुपये 64 पैसे और डीज़ल 74 रुपये 17 पैसे तक पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 85.65 प्रति लीटर और डीज़ल 73.20 प्रति लीटर तक पहुंच गया है। दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 77.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। कोलकता में पेट्रोल 80.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.30 प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्‍नई में पेट्रोल 80.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट कर पीएम को तेल की क़ीमतें कम करने की चुनौती दी थी। राहुल ने लिखा था कि पेट्रोल डीज़ल के दाम कम कीजिए या कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको ऐसा करने के लिए मजबूर कर देगी। वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि वो पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के मामले में जल्द समाधान पर काम कर रहे हैं और जल्द ही हालात से निकलने का रास्ता निकाल लेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने का पक्षधर है।

बढ़ते दामों पर अब आम लोगों के साथ-साथ उद्योग जगत भी खुलकर सामने आ गया है। फिक्की ने इस पर अपनी चिंता जताई। फिक्की के महासचिव दिलीप चेनाय ने एनडीटीवी से कहा, "आने वाले दिनों में अगर तेल और महंगा होता है तो उसका असर चालू बजट घाटा, महंगाई दर और अहम चीज़ों की कीमतों पर पड़ेगा।

सरकार का रुख़ बता रहा है कि वह टैक्स कम करने से हिचक रही है। हालांकि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कटक में गुरूवार को कहा, "हम एक मजबूत फॉर्मूला बनाने की कोशिश में हैं और समस्या के हल पर काम कर रहे हैं।" प्रधान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी तेल संकट की बड़ी वजह है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख