ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बिल और मेलिंडा गेट्स को 20 अन्य हस्तियों के साथ प्रतिष्ठित ‘प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया है। ओबामा ने 21 लोगों को प्रतिष्ठित ‘प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित करते हुए कहा कि इन हस्तियों ने उन्हें प्रेरित किया और ‘मुझे वह बनाने में मदद की जो मैं हूं।’ उन्होंने कहा, ‘आज हम असाधारण अमेरिकियों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने हमारे उत्साह को बढ़ाया है, हमारी एकता को मजबूत किया है, हमें प्रगति की ओर बढ़ाया है।’ निवर्तमान राष्ट्रपति ने कहा, ‘इस मंच पर मौजूद हर शख्स ने बेहद मजबूती से, निजी तौर पर मेरे दिल को छुआ है, इस तरह कि जिसकी संभवत: कल्पना नहीं की जा सकती।’ बिल एवं मेलिंडा गेट्स के अतिरिक्त इस पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में नासा के अपोलो कमान मॉड्यूल्स और लूनर मॉड्यूल्स के लिए उड़ान सॉफ्टवयेर बनाने वाली टीम की प्रमुख रही मार्गरेट एच हैमिल्टन और पुरस्कार विजेता कॉमेडियन एलेन डीजेनेरेस और नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन से करीम अब्दुल जब्बार का नाम भी शामिल है। पॉलीमैथ फिजिसिस्ट रिचर्ड गार्विन और रीयर एडमिरल ग्रेस होपर (अमेजिंग ग्रेस और द फर्स्ट लेडी ऑफ सॉफ्टवेयर के नाम से जानी जाने वाली) 1940 के दशक से 1980 के दशक तक कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग विकास के अग्रिम मोर्चे पर थे ओबामा ने इस अवसर पर कहा, ‘दो दशकों से गेट्स फाउंडेशन लाखों लोगों को जीवनरक्षक चिकित्सा देखभाल, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति बढ़ाने, हमारे बच्चों के लिए शिक्षा में सुधार, जलवायु परिवर्तन पर आक्रामक अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई, बच्चों की मौत की दर को आधा करने के लिए काम कर रहा है।’

लंदन: भारत की पहली महिला मर्चेंट नेवी कैप्टन पिछले साल अशांत बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने वाली एक नौका से सात मछुआरों को नाटकीय ढंग से बचाने में अपनी असाधारण बहादुरी दिखाने को लेकर आईएमओ के पुरस्कार से पुरस्कृत होने वाली पहली महिला बन गयी हैं। कैप्टन राधिका मेनन ने सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन के मुख्यालय में पुरस्कार समारोह में अपना पदक और प्रमाणपत्र ग्रहण किया। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मेनन ने कहा, ‘अपने और अपनी टीम के लिए इस सम्मान से मैं गौरवान्वित और विनीत महूसस करती हूं। मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करना नाविक का कर्तव्य है और मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया। नाविक का काम एक महान पेशा है जो विश्व व्यापार एवं अर्थव्यवस्था एवं सांस्कृतिक एकीकरण में भारी योगदान देता है। यह पहचान का हकदार है लेकिन उसे हमेशा यह मिल नहीं पाता।’ मेनन आईएमओ समुद्र असाधारण बहादुरी पुरस्कार ग्रहण करने वाली पहली महिला हैं जिन्हें भारत सरकार ने नामित किया था। यह पुरस्कार उन लोगों को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है जो अपनी जान की बाजी लगाकर असाधारण बहादुरी दिखाते हैं। उनका पुरस्कार जून, 2015 में दुर्गम्मा नौका के सात मछुआरों को सफलतापूर्वक बचाने से संबंधित है। खराब मौसम में इंजन खराब होने जाने नौका भटक गयी थी।

बेरूत: सीरिया के निगरानी समूह ने आरोप लगाया है कि विद्रोही कई परिवारों को पूर्वी अलेप्पो छोड़कर जाने से रोक रहे हैं, क्योंकि रूस समर्थित सरकारी बलों ने विद्रोहियों के घेरेबंदी वाली जगह पर बमबारी तेज कर दी है। बहरहाल, सीरिया और रूस की सरकारी मीडिया इस बात पर कायम है कि विद्रोहियों ने मानव शरणस्थली के रूप में प्रयुक्त 275,000 एन्क्लेव पर कब्जा किया है, यहां तक कि सरकारी वायुसेना ने भी पूर्वी इलाकों के अस्पतालों और प्रथम प्रतिक्रिया समूहों पर हमले किए हैं। दूसरी ओर विद्रोही यह दिखाना चाहते हैं कि नागरिक कभी भी सरकार के कड़े नियम-कायदों की ओर लौटना स्वीकार नहीं करेंगे। रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करता है। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स की रिपोर्ट के अनुसार 100 परिवार अभी इस जगह को छोड़कर जाने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि वाईपीजी की सहयोगी ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ ने कहा कि ढाई सौ नागरिक जाने की तैयारी में हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व वित्तमंत्री लॉरेंस एच. समर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी अभियान की तीव्र आलोचना की है। उन्होंने अव्यवस्था का कारण बने इस अभियान के दीर्घकालिक लाभ को लेकर न सिर्फ संदेह जताया, बल्कि उन्होंने महसूस किया है कि इससे लोगों का सरकार में भरोसा उठ गया है। यहीं नहीं यह उपाय भ्रष्टाचार रोकने में भी सक्षम नहीं है। समर्स ने हार्वड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की शोध छात्रा नताशा सरीन के साथ एक ब्लॉग में यह लिखा है । इसमें कहा गया है कि इस कदम ने अराजकता की स्थिति पैदा कर दी है और यह मुक्त समाज की भावना के खिलाफ है। यह कदम किसी निर्दोष व्यक्ति को सजा देने तथा कई अपराधियों को मुक्त कर देने का पक्ष लेता है। ब्लॉग में 1000 और 500 रुपये के नोट बंद करने की नाटकीय कार्रवाई पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा गया है कि यह दशकों में दुनिया में कहीं भी मुद्रा नीति में हुआ सबसे व्यापक बदलाव है। इसमें कहा गया है कि ऐसा होने वाला है कि जिन लोगों ने नोट अभी रखे हैं, उनका कोई मोल नहीं रह जाएगा। इसकी वजह से भारत में खलबली और अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई है। छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी जो अपना अधिकतर व्यवसाय नकदी से ही करते हैं। उनकी दुकानें वीरान नजर आ रही हैं। आम भारतीयों का पिछला हफ्ता पुराने नोट बदले जाने की उम्मीद में बैंकों के सामने ही खड़े गुजरा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख