ताज़ा खबरें
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

इस्लामाबाद: बलूचिस्तान के हाईकोर्ट ने पूर्व बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर खान बुगती की कथित हत्या से जुड़े एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ आज एक जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। साल 2006 में एक सैन्य अभियान में बुगती की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने प्रांतीय स्वायत्ता के लिए दबाव बनाने को लेकर एक सशस्त्र आंदोलन का नेतृत्व किया था। ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक बलूचिस्तान हाई कोर्ट की एक खंड पीठ ने एक पुनर्विचार याचिका की सुनवाई के दौरान यह आदेश जारी किया। इस मामले में आतंकवाद रोधी अदालत द्वारा 73 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को बरी किए जाने को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की गई थी। न्यायमूर्ति जमाल मंदोखल और न्यायमूर्ति जहरूद्दीन काकर ने अकबर बुगती के बेटे नवाबजादा जमील बुगती द्वारा दायर एक पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की। मुशर्रफ के वकील अख्तर शाह ने अदालत में दलील दी कि उनके मुवक्किल अदालत का सम्मान करते हैं लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते वह अदालत में हाजिर नहीं हो सके।वहीं, बुगती के वकील ने शिकायत की कि बार बार आदेश जारी किए जाने के बावजूद मुशर्रफ अदालत में पेश होने में नाकाम रहे हैं। अदालत ने आदेश दिया कि प्रशासन को मुशर्रफ की अदालत में पेशी के समय पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करनी चाहिए।पाक सरकार ने इलाज को लेकर मुशर्रफ को इस साल मार्च में विदेश जाने की इजाजत दी थी।

हवाना: फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने के लिए आज लोगों की भीड़ हवाना के प्रसिद्ध रेवोल्यूशन स्क्वैयर में उमड़ेगी और इसके साथ ही इस क्रांतिकारी नेता की याद में सप्ताह भर आयोजित होने वाले विदाई कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। कास्त्रो ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली थी। उनके निधन के बाद लाखों लोग प्लाजा में एकत्र होंगे जहां कास्त्रो अमेरिका के खिलाफ अक्सर प्रदर्शन किया करते थे। 50 वर्षीय बाइक-टैक्सी चालक जॉर्ज गुइलार्ते ने कहा, ‘आप देखेंगे कि क्यूबाई लोग वास्तव में कैसे है। आप देखेंगे कि वह कितने दुखी हैं, वे उस व्यक्ति के जाने के बाद कैसा महसूस करते हैं, जिनसे वे प्यार करते हैं।’ कैरेबियाई द्वीप में न्याय एवं समानता लाने के वादे के साथ कास्त्रो ने 1959 की क्रांति में तानाशाह को अपदस्थ किया था। वह 20वीं सदी की एक बड़ी हस्ती थे। कुछ लोग कास्त्रो को देश में शिक्षा एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा की सुविधा लाने वाले समाजवादी नायक के रूप में देखते हैं जबकि कुछ उन्हें एक ऐसा ‘तानाशाह’ मानते हैं जिसके कारण आर्थिक समस्याएं पैदा हुईं और परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में क्यूबावासियों को बेहतर जीवन के लिए फ्लोरिडा जाना पड़ा। बदलते समय का संकेत देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मार्च में हवाना की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के दौरान प्लाजा गए थे। वह 1928 के बाद क्यूबा जाने वाले पहले अमेरिकी नेता हैं।

बीजिंग: चीन में भूकंप की आशंका वाले शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र स्थित अक्तो काउंटी में पिछले सप्ताह 6.7 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप के झटकों के बाद सेना ने करीब 350 लोगों को वहां से बाहर निकाला। भूकंप के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घरों को नुकसान पहुंचा। सेना के रेजिमेंट ने एक बयान में कहा कि भूकंप के तुरंत बाद पास के सैन्य रेजिमेंट से 20 से अधिक सैन्यकर्मी पहुंचे थे।शनिवार को बचाव दल के साथ अन्य 45 कर्मी और जुड़े और भूकंप के केंद्र रहे स्थान के निकट स्थित गांव में तंबू, भोजन और दवाइयां पहुंचाई। रेजिमेंट ने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित इलाकों के लोगों को ऑक्सीजन और रजाइयां भी भेजीं।गत शुक्रवार को जिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में अक्तो काउंटी में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार 120 से अधिक नागरिक सेना ने वहां रहने वाले लोगों की बर्फ हटाने और उनकी संपत्तियों के स्थानांतरण में मदद की। भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। दक्षिणी शिनजियांग में रेलवे के खंडों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में पुन: मतगणना को ‘समय की बर्बादी’ करार दिया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि ‘लाखों अवैध’ मत नहीं डाले गए होते तो वह अमेरिका के लोकप्रिय मतदान में भी विजयी रहते। फिर से मतगणना होने से ट्रंप की जीत की वैधता संबंधी बहस के फिर से छिड़ने की आशंका है। ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन लोकप्रिय मत हासिल करने के मामले में आगे रही थीं जबकि ट्रंप निर्वाचन मंडल के मतों के मामले में आगे रहे थे। ट्रंप ने कई ट्वीट करके हिलेरी से चुनावी प्रक्रिया का सम्मान करने को कहा। ट्रंप ने कहा कि ‘यदि अवैध मतदान करने वाले लाखों लोगों के मतों को हटा दिया जाए तो मैं निर्वाचन मंडल के मतों के मामले में शानदार जीत हासिल करने के साथ ही लोकप्रिय मतों के मामले में भी विजयी रहता।’ट्रंप ने चुनाव से पहले कहा था कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में ‘धांधली’ हो सकती है लेकिन उन्होंने आठ नवंबर को अपनी अप्रत्याशित जीत के बाद अभी तक इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं की थी। न तो ट्रंप और न ही उनके किसी सहयोगी ने ‘लाखों’लोगों के अवैध मतदान करने के मामले में कोई सबूत पेश किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख