ताज़ा खबरें

बीजिंग: चीन ने सेना के इस्तेमाल के लिए एक साथ कई ड्रोनों के प्रयोग की तकनीक को बेहतर बनाने पर विचार कर रहा है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इससे भविष्य में युद्ध नीतियों में बड़ा बदलाव आ सकता है। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने आज लिखा है कि पिछले सप्ताह चीन के लालटेन उत्सव में गुआंगझोउ एयर शो के दौरान 1,000 ड्रोनों के सामूहिक रिकार्ड प्रदर्शन के बाद, सैन्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि इससे भविष्य के मुकाबलों की रणनीति में बदलाव आ सकता है। एरोबेटिक शो के दौरान इस सामूहिक ड्रोन प्रदर्शन को गिनीज विश्व रिकार्ड में शामिल किया गया है। ड्रोनों के करतब में उन्नत दृश्य एवं संचार उपकरणों की आवश्यकता होती है, जबकि एक रक्षा विशेषज्ञ ने इसे कई ड्रोनों को एक साथ प्रयोग करने का तकनीक बताया है। एयरोस्पेस नॉलेज मैगजीन के मुख्य संपादक वांग यनान ने बताया कि सेना के प्रयोग के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन बनाना एक नया चलन है, जिसमें ड्रोन बनाने के लिए उच्च मानकों का पालन किया जाता है। वांग ने कहा कि सैन्य क्षेत्र के लिए एक साथ कई ड्रोनों के प्रयोग की तकनीक क्षमता संपन्न है।

इस्लामाबाद: वरिष्ठ राजनयिक तहमीना जांजुआ को सोमवार को पाकिस्तान का विदेश सचिव नियुक्त किया गया। पाकिस्तान में इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने वाली वह पहली महिला हैं।विदेश कार्यालय ने कहा कि तहमीना निवर्तमान विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी का स्थान लेंगी। विदेश विभाग ने कहा, ‘तहमीना जांजुआ मार्च, 2017 के पहले सप्ताह में विदेश सचिव का पदभार संभालेंगी।’ मीडिया में आई पहले की खबरों के अनुसार भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित इस पद की दावेदारी में सबसे आगे चल रहे थे। तहमीना जिनिवा में संयुक्त राष्ट्र में स्थानीय प्रतिनिधि और राजदूत के तौर पर सेवा दे रही हैं।विदेश विभाग ने कहा कि वह संजीदा राजनयिक हैं और उनके पास 32 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने इस्लामाबाद स्थित कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय और न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की। तहमीना दिसंबर, 2011 से अक्तूबर, 2015 तक इटली में पाकिस्तान की राजदूत रहीं।

लाहौर: पाकिस्तान में सोमवार शाम को पंजाब विधानसभा के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में लाहौर के डीआईजी यातायात मोबिन अहम और एसएसपी जाहिद गोंदल, डीएसपी परवेज बट शामिल हैं। करीब 58 लोग घायल हुए हैं। लाहौर के पुलिस अधिकारी अमीन वैंस ने कहा कि हमला माल रोड में विधानसभा के चेयरिंग क्रास गेट पर हुए हमले में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। गेट पर सैकड़ों केमिस्ट और दवा कंपनियों के प्रतिनिधि कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वैंस के मुताबिक, जैसे ही मोबिन हड़ताल खत्म करने का ऐलान करने वाले थे, तभी एक मोटरसाइकिल सवार स्टेज के पास पहुंच गया और धमाका कर दिया। उन्होंने कहा कि डीआईजी अहमद इससे पहले बलूचिस्तान में एक आतंकी हमले में बाल-बाल बचे थे। पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी और अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेनाध्यक्ष जनरल आसिफ कमर बाजवा ने हमले की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रीय आतंकरोधी एजेंसी ने सात फरवरी को अलर्ट में पंजाब सरकार को लाहौर विधानसभा और गवर्नर हाउस के निकट आतंकी हमले की चेतावनी जारी की थी। प्रांतीय सरकार ने कहा कि अलर्ट के बाद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, लेकिन भीड़ के बीच हमलावर ने सबको चकमा दे दिया।

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए आव्रजन से जुड़े नए नियम जारी कर सकते हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने विवादित यात्रा प्रतिबंध के जरिए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम नहीं किया है। राष्ट्रपति के सहयोगी स्टीफन मिलर ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ से कहा कि संघीय अपीली अदालत द्वारा प्रतिबंध पर न्यायिक समीक्षा होने तक रोक लगा दिए जाने के कारण ट्रंप ‘हर संभव विकल्प पर विचार और काम कर रहे हैं।’ व्हाइट हाउस या तो उच्चतम न्यायालय में एक आपात अपील दायर करके निचली अदालतों के आदेश के संदर्भ में अपने पक्ष का बचाव कर सकते हैं या फिर एक नया विधायी आदेश जारी कर सकते हैं। अंतिम विकल्प ट्रंप ने खुद ही शुक्रवार को पेश किया था। मिलर ने एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ में कहा, ‘हम नए और अतिरिक्त उपायों पर विचार कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आव्रजन हमारे देश और इसके मूल्यों के प्रति शत्रुता रखने वाले लोगों को हमारे देश में प्रवेश करवाने का माध्यम न बन जाए।’ आज जब ट्रंप कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू से मुलाकात करेंगे तो यह मुद्दा उठना तय है। ट्रंप द्वारा प्रतिबंध की घोषणा किए जाने पर त्रुदू ने कहा था कि अमेरिका का उत्तरी पड़ोसी उन लोगों का खुली बाहों से स्वागत करता है, जो ‘अत्याचार, आतंक और युद्ध’ से बचकर भाग रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख