ताज़ा खबरें

वेस्ट पाम बीच: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने ओवल ऑफिस में बातचीत के बाद एक साथ गोल्फ खेला और अमेरिका-एशिया संबंधों पर चर्चा की। अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे आबे तथा ट्रंप और अधिक कूटनीतिक बातचीत के लिए एयर फोर्स वन विमान से शुक्रवार को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति के मार्च-ए-लागो स्थित आवास पहुंचे। दोनों नेताओं ने वेस्ट पाम बीच में ‘ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब’ में गोल्फ का लुत्फ उठाया। गोल्फ क्लब में पत्रकारों को कवरेज करने का मौका नहीं दिया गया था। हालांकि ट्रंप ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह सफेद रंग की बेसबॉल टोपी और पोलो शर्ट पहने तथा जापानी नेता को शाबाशी देते दिखाई दिए। आबे ने सफेद रंग की पैंट और नेवी ब्लू रंग की टोपी पहन रखी थी। ट्रंप ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री शिंजो आबे की अमेरिका में मेजबानी के दौरान बिताये अच्छे पल।’ व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ट्रंप ने आज गोल्फ कोर्स में प्रधानमंत्री आबे की मेजबानी की। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘दोनों नेताओं ने विभिन्न विषयों पर अच्छी बातचीत की और राष्ट्रपति आज शाम को रात्रिभोज के समय प्रधानमंत्री के साथ आगे की बाचतीत को लेकर उत्साहित हैं।’

बोगोटा: कोलंबिया के राष्ट्रपति ने वामपंथी विद्रोहियों के साथ देश के शांति समझौते का समर्थन करने के लिए अमेरिका की तरफ से दिये जाने वाले धन के अनुमोदन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सहयोग करने के लिए कहा है। ट्रंप और राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस के बीच कल फोन पर हुई 25 मिनट की बातचीत के दौरान यह अनुरोध किया गया। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली बातचीत थी। ओबामा प्रशासन ने कोलंबिया के रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज के साथ शांति समझौते का समर्थन करने के लिए इस वर्ष 450 मिलियन डालर की सहायता करने की योजना बनाई थी। लेकिन कांग्रेस को अभी धन प्रदान करने की मंजूरी देनी बाकी है। सैंटोस के सहयोगियों के अनुसार, ट्रंप ने कहा है कि वह कोलंबिया को लगातार समर्थन जारी रखने के पक्ष में हैं। सहयोगियों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष के नोबेल पुरस्कार विजेता को भविष्य में व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण भी दिया है।

बेरूत: तुर्की के सैनिक और संबद्ध सीरियाई विद्रोही सहयोगी उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले अल-बाब शहर में प्रवेश कर गये हैं। सीरिया की सरकारी सेना भी जिहादी गढ़ के करीब पहुंच गई है।यह जानकारी एक निगरानी तंत्र ने जानकारी दी। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि अल-बाब में आईएस के साथ संघर्ष में तुर्की का एक सैनिक मारा गया और एक अन्य घायल हो गया।जिहादियों को शहर से बाहर निकालने के लिए तुर्की के सैन्य बल और संबद्ध सहयोगी दल अभियान चला रहे हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि तुर्की के सैनिक और संबद्ध सीरियाई विद्रोही सहयोगी दल के लड़ाके पश्चिम की तरफ से अल-बाब में प्रवेश कर गये हैं और जिहादियों के साथ भीषण संघर्ष के बाद इसके पश्चिमी उपनगरों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लिया है। ब्रिटेन स्थित निगरानी तंत्र ने बताया कि संघर्ष में तुर्की ने अल-बाब पर गोलाबारी और हवाई हमले भी किये। इसने बताया कि तुर्की की गोलाबारी और हवाई हमले में कम से कम छह नागरिकों की मौत हो गई। तुर्की के नेतृत्व वाले सैनिक उत्तर, पूर्वी और पश्चिम की तरफ से आगे बढ़ रहे हैं, जबकि सीरिया सरकार के सैनिक दक्षिण की तरफ से आगे बढ़ रहे हैं।

बुखारेस्ट: भ्रष्टाचार रोधी कानूनों को खत्म करने के सरकार के प्रयास से नाराज हजारों लोगों ने रोमानिया के प्रमुख शहरों में मार्च निकाला। राजधानी बुखारेस्ट स्थित प्रमुख सरकारी स्थल पर जहां आज मुख्य रैली का आयोजन किया गया था वहां तापमान के शून्य से नीचे होने के बावजूद भी करीब 3,000 लोग एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारी जो वाम की ओर झुकाव रखने वाली सोशल डेमोक्रेटिक सरकार से अपना कदम वापस लेने की मांग कर रहे हैं वे चिल्ला रहे थे ‘हम विरोध कर रहे हैं, हम पीछे नहीं हटेंगें।’ ‘सोशल डेमोक्रेटिक’ पिछले साल दिसंबर में ही सत्ता में आई थी। ‘नेशनल एगरप्रेस’ समाचार एजेंसी के अनुसार टिमिसोआरा में 3,000 और क्लजु और सिबियु में 2,500 लोगों सहित देश के अन्य हिस्सों में 8,000 लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख