ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

ढाका: बांग्लादेश में मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह हुई भूस्खलन की घटनाओं में कई सैन्य अधिकारियों सहित कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई। ज्यादातर मौतें भारतीय सीमा के निकट एक पर्वतीय जिले में हुई है। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 105 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बहुत सारे लोगों के मलबे में दबे में होने की आशंका है। चटगांव के उपजिलों रंगुनिया और चंदनैश में भूस्खलन में कम से कम 23 लोग मारे गए। अधिकारियों ने आज बताया कि सर्वाधिक जनहानि रांगामाटी पर्वतीय जिले में हुई है जहां 58 लोगों के मरने की खबर है। मरने वालों में कम से कम चार सैन्य अधिकारी शामिल हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने ढाका में कहा, अब तक हम आपको यह पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे दो सैन्य अधिकारी उस समय मारे गए और कई अन्य घायल हो गए जब वे ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि सेना की एक टीम रंगमाटी से बंदरगाह शहर को जोड़ने वाली सड़क को खोलने के लिए तैनात की गई थी। यह सड़क रात में हुए भूस्खलन के चलते अवरदध हो गई थी। जब सेना की टीम सड़क को खोलने का काम कर रही थी तभी ताजा भूस्खलन हो गया और सैनिक मलबे में दब गए। प्रवक्ता ने कहा, लेकिन अब तक हम केवल दो मौतों की ही पुष्टि कर सकते हैं।

लंदन: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार को लंदन की कोर्ट में पेश हुए। जहां अदालत ने माल्या की जमानत चार दिसंबर तक बढ़ा दी है। इस मामले की अगली सुनवाई छह जुलाई को होगी। माल्या ने भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान चोर-चोर कहकर हूटिंग करने के मामले पर कहा कि किसी ने मुझे चोर नहीं कहा था। माल्या ने कोर्ट में पेशी से पहले अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में अपने मामले को साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैंं। सुनवाई के बाद विजय माल्‍या ने कहा कि 'मैंने कोई लोन डायवर्ट नहीं किया। मैं मीडिया के लिए जवाबदेह नहीं हूं, इसलिए मीडिया को कोई जवाब नहीं दूंगा'। माल्या ने कहा कि मैं किसी कोर्ट से भाग नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मुझ पर गलत आरोप लगे है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके खिलाफ कोई राजनीतिक साजिश हुई है तो इस सवाल के जवाब में वह खामोश रहे। अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद से 61 वर्षीय माल्या जमानत पर बाहर हैं। उनके प्रत्‍यर्पण संबंधी सुनवाई के लिए न्यायाधीश द्वारा तय की गई समयसारिणी भी उन्हें दी गई। इसे मामला प्रबंधन सुनवाई कहा जाता है। ब्रिटेन के एक्सट्राडिशन लॉयर्स एसोसिएशन के सदस्य तथा पीटर्स ऐंड पीटर्स सॉलिसिटर्स एलएलपी में साझेदार जसविंदर नखवाल ने कहा, अंतिम सुनवाई से पहले मामला प्रबंधन या किसी और मुद्दे से निबटने के लिए आगामी महीनों में इस मामले में कुछ और सुनवाई हो सकती हैं।

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड टंप के बीच होने वाली पहली बैठक भारत और अमेरिका के बीच की साझेदारी को एक महत्वाकांक्षी ढंग से विस्तार देने के लिए एक दष्टिकोण पेश करेगी। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के नेता आतंकवाद से जुड़े मुद्दों और एच1बी वीजा नियमों में संभावित बदलावों से जुड़ी भारत की चिंताओं जैसे दिवपक्षीय मुददों पर चर्चा के लिए 26 जून को बैठक करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आप उम्मीद कर सकते हैं कि वे दोनों एक ऐसा दृष्टिकोण पेश करेंगे, जो भारत और अमेरिका की साझेदारी को एक महत्वाकांक्षी और योग्य तरीके से विस्तार देगा।' स्पाइसर ने कहा कि दोनों नेता भारत और अमेरिका की साझेदारी के विस्तार पर एक साझा दृष्टिकोणे पेश कर सकते हैं। उन्होंने आतंकवाद से लड़ाई, आर्थिक को दिए जाने वाले बल, सुधारों और सुरक्षा सहयोग को दिए जाने वाले विस्तार को हिंद-प्रशांत क्षेत्र की साझा प्राथमिकताएं बताया। स्पाइसर ने कहा कि राष्टपति टंप और प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका और भारत की ऐसी साझेदारी के लिए एक साझा नजरिया तैयार करने पर काम करेंगे, जो 1.6 अरब नागरिकों के लिए अच्छा हो। मोदी ने जब जनवरी में टंप को राष्टपति बनने पर बधाई देने के लिए फोन किया था, तब ट्रंप ने मोदी को वाशिंगटन आने का निमंत्रण दिया था।

बीजिंग: चीन ने सोमवार को इस खबर को खारिज किया कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बलूचिस्तान में दो चीनी नागरिकों की हत्या के बाद एससीओ बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात नहीं करके उन्हें झटका दिया है। चीन ने कहा कि दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान कई बार मुलाकात की। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा, मैं आपको बता सकता हूं कि 17वीं एससीओ राष्ट्रप्रमुख बैठक में, राष्ट्रपति शी ने प्रधानमंत्री से कई बार मुलाकात की। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की या नहीं। उन्होंने कहा, कुछ खबरें व्यर्थ और गैरजरूरी हैं। चीन और पाकिस्तान के बीच गहरी रणनीतिक साझेदारी है। पाकिस्तान की सरकारी एपीपी समाचार एजेंसी ने 10 जून को खबर दी थी कि शरीफ पिछले सप्ताह कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में एससीओ की बैठक में शामिल होने के बाद लौटे जहां उन्होंने कजाखिस्तान, उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान और रूस के राष्टपति से मुलाकात की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख