ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को होने वाली बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को अपने आधिकारिक आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी के सोमवार शाम को नोवो-ओगारियोवो स्थित सरकारी आवास पर पहुंचने पर पुतिन ने गले मिलकर और हाथ मिलाकर स्वागत किया। यहां दोनों नेताओं के बीच दोस्ती की खास जुगलबंदी दिखी। एक ओर मोदी ने आमंत्रण के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया तो दूसरी ओर रूसी राष्ट्रपति ने पीएम के काम करने के जज्बे की तारीफ की।

बता दें कि पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें आमंत्रित किया है। यहां वह 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी।

पीएम मोदी को बैठाकर पुतिन ने खुद ड्राइव की गाड़ी

प्रधानमंत्री मोदी के रात्रिभोज के लिए सरकारी आवास पर पहुंचने पर रूसी राष्ट्रपति ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पुतिन पीएम मोदी को गाड़ी में बैठाकर अपने सरकारी आवास लेकर पहुंचे।

नई दिल्ली: ब्रिटेन में हुए चुनाव में भारतीय मूल के रिकॉर्ड 28 लोग सांसद निर्वाचित हुए हैं। ब्रिटेन चुनाव के नतीजे शुक्रवार (5 जुलाई) को आए, जिसमें ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेबर पार्टी को इस चुनाव में जीत मिली है और उसने 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है। लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं। स्टार्मर 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए थे।

भारतीय मूल के नौ सांसद पहली बार चुने गए

ब्रिटेन में जिन 28 भारतीय मूल के सांसदों को जीत मिली है, उसमें से रिकॉर्ड 12 सदस्य सिख समुदाय से आते हैं। इसमें छह महिलाएं भी शामिल हैं, जो हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई हैं। जीतने वाले सभी सिख सांसद लेबर पार्टी के हैं। इनमें से 9 ऐसे सांसद हैं, जो पहली बार चुने गए हैं, जबकि दो ऐसे भी सांसद हैं, जिन्हें तीसरी बार जनता ने मौका दिया है। इसी तरह से एक सिख सांसद को दूसरी बार हाउस ऑफ कॉमन्स जाने का मौका मिला है।

लंदन: लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर अपनी पार्टी की भारी जीत के बाद आधिकारिक तौर पर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बन गए हैं। बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टार्मर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर वहां के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उन लोगों के लिए भी मैसेज दिया है, जिन्होंने उनकी लेबर पार्टी को वोट नहीं किया।

ब्रिटेन के नए पीएम ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर लेबर पार्टी की इस बड़ी जीत के बाद नए प्रधान मंत्री के रूप में देश में बदलाव लाने की कसम खाई। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती ऋषि सुनक की सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश में परिवर्तन का काम तुरंत शुरू करेंगे। नए पीएम स्टार्मर ने नई नीतियों का वादा करते हुए कहा कि किसी देश को बदलना स्विच दबाने जैसा नहीं है।

10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर ब्रिटेने के पीएम ने उन लोगों को भी मैसेज दिया है, जिन्होंने लेबर पार्टी को वोट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने उनकी सरकार पर जो भरोसा जताया है, वह उसकी जिम्मेदारी निभाएंगें। उन्होंने कहा, "चाहे आपने लेबर पार्टी को वोट दिया हो या नहीं दिया हो, मेरी सरकार आपकी सेवा करती रहेगी।"

लंदन: ब्रिटेन में हाल ही संपन्न हुए चुनाव के नतीजों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा, ''ब्रिटिश जनता ने गरिमापूर्ण फ़ैसला दिया है। इससे बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है। मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं। हालांकि, ऋषि सुनक ने यॉर्कशायर में रिचमंड सीट पर जीत बरकरार रखी है।

2019 के चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को मिली थी 364 सीटों पर जीत

बता दें कि, ब्रिटेन में साल 2019 के चुनाव में 650 सीटों वाली संसद में कंजर्वेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिली थीं और बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि, उसे पिछली बार की तुलना में 47 सीटों का फायदा हुआ था। मगर इस बार स्थिति बिल्कुल उलट है। जहां इस बार ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री रहे ऋषि सुनक ने भले ही अपनी नॉर्थ इंग्लैंड की सीट जीत ली है, लेकिन उनकी कंजर्वेटिव पार्टी चुनाव हार चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख